ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली लाया गया बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, PM, रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

वायुसेना के विशेष विमान से सभी दिवंगतों का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया है.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों का पार्थिव शरीर को 9 दिसबंर की शाम दिल्ली लाया गया. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने दिवंगत आत्माओं की श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वायुसेना के विशेष विमान से सभी दिवंगतों का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया है.

पालम एयरपोर्ट पर रखे गए पार्थिव शरीर

फोटो- डीडी न्यूज

तमिलनाडु के सुलुर से वायुसेना के विमान C-130J सुपर हरक्युलिस से सभी के पार्थिव शरीर को दिल्ली भेजा गया था. पार्थिव शरीर के साथ विशेष विमान शाम 8 बजे के करीब पालम एयरपोर्ट पहुंचा, जहां टेक्विनकल एरिया में सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.

पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पुष्प गुच्छ समर्पित कर सभी को श्रद्धांजलि दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीडीएस रावत समेत सभी मृतकों के परिजनों से बातकर उनक हौसला बढ़ाने की कोशिश भी की.

तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर एयरपोर्ट पहुंचे और सीडीएस रावत समेत अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी मृतकों के परिजन भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
0

शुक्रवार, 10 दिसंबर को जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शव दिल्ली स्थित उनके आधकिारिक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 2 बजे तक दर्शन के बाद शवों को दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×