ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bird flu:दिल्ली में जिंदा पक्षियों को लाने पर रोक,पंजाब में भी बैन

असम सरकार ने शनिवार को एहतियात के तौर पर प्रतिबंध का ऐलान किया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में जिंदा पक्षियों के आयात पर रोक लगाने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने शनिवार को कहा, ''पिछले कुछ दिनों में देश में बर्ड फ्लू के मामले देखने में आए हैं, अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फर्म मामला नहीं आया है, लेकिन 104 सैंपल लेकर जालंधर लैब में भेजे गए हैं जिसके नतीजे परसों आएंगे. इन्हीं नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार निर्णय लेगी.''

इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया, ‘’हमने दिल्ली के सभी जिलों के DM को दिशानिर्देश जारी किए हैं. हमने बर्ड फ्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 जारी किया है. सैंपल रिपोर्ट आने तक दिल्ली में जिंदा पक्षियों को लाने और गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट पर प्रतिबंध लगाया गया है.’’

इस मामले पर केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ''बर्ड फ्लू पर दिल्ली सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. घबराने की या चिंता की कोई बात नहीं. स्थिति पर लगातार नजर है.''

पंजाब में भी जिंदा पक्षियों के आयात पर रोक

बर्ड फ्लू के मद्देनजर पूरे पंजाब को ''कंट्रोल्ड एरिया'' घोषित कर दिया गया है. पंजाब सरकार के बयान के मुताबिक, 15 जनवरी तक राज्य में जिंदा पक्षियों के आयात समेत पोल्ट्री और अनप्रोसेस्ड पोल्ट्री मीट पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. बयान में यह भी कहा गया है कि बदलती परिस्थितियों के मुताबिक इस फैसले की समीक्षा की जाएगी.

इसके अलावा असम सरकार ने शनिवार को एहतियात के तौर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र के बाहर से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया.

बता दें कि अब तक कम से कम 6 राज्यों -केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमालच प्रदेश, हरियाणा और गुजरात- से बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×