ADVERTISEMENTREMOVE AD

''आपने कहा वायरस को मोदी स्ट्रेन'',BJP के आरोप पर कांग्रेस का जवाब

टूलकिट के आरोप पर कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस में की शिकायत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना पर कहर के बीच एक सियासी कोहराम मचा हुआ है. सरकार के टॉप के मंत्रियों ने लगातार ट्वीट कर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाया है जिसके जरिए कोरोना पर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. आरोप यहां तक है कि कांग्रेस ने सोशल मीडिया यूजर्स को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को 'मोदी स्ट्रेन' कहने के लिए कहा.

कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और दिल्ली पुलिस में भारत सरकार, मंत्री स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अर्जी दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस कथित टूलकिट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-

ये कहने में भी शर्म आती है कि राहुल गांधी महामारी को पीएम मोदी की छवि को खराब करने के मौके के रूप में देखते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस म्यूटेंट को 'मोदी स्ट्रैन' के नाम से पुकारने के लिए कहा जा रहा है. विदेशी पत्रकारों की मदद से भारत का नाम खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ा गया.
संबित पात्रा, प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी

इस कथित टूलकिट को लेकर स्मृति ईरानी, हरदीप सिंह पुरी, जेपी नड्डा और बीएल संतोष जैसे बड़े नेताओं ने भी शेयर किया है.

0

कांग्रेस ने टूलकिट को बताया फेक, बीजेपी पर जालसाजी का आरोप

कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन राजीव गौड़ा ने बीजेपी के जारी किए गए कथित टूलकिट को 'फेक' बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस डॉक्यूमेंट को कांग्रेस के रिसर्च विभाग का बताया जा रहा है. हम इस संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करवा रहे हैं.

जब हमारा देश कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है, तो बीजेपी राहत पहुंचाने की बजाय फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.
राजीव गौड़ा, चेयरमैन, कांग्रेस रिसर्च विभाग
टूलकिट के आरोप पर कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस में की शिकायत

18 मई को दिल्ली पुलिस को दिया गया कांग्रेस का शिकायत पत्र

कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी के इस आरोप को झूठा बताया. कांग्रेस की तरफ से इस मामले में FIR दर्ज किए जाने के लिए आवेदन भी दे दिया गया है. ट्विटर पर पार्टी के हैंडल से लिखा गया कि- 'अगर बीजेपी लोगों की मदद करने में ज्यादा वक्त लगाती तो उन्हें लोगों के लिए काम करने वालों के खिलाफ झूठ नहीं फैलाना पड़ता. ये शर्म की बात है कि हमारी सरकार विपक्षी दलों की छवि धूमिल करने में ज्यादा दिलचस्पी लेती है, बजाय इसके कि वो हमारे लोगों की रक्षा करें.'

बीजेपी, कांग्रेस में कौन सच्चा है, कौन झूठा ये तो जांच का विषय है. लेकिन एक ऐसे दिन जब कोरोना से भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, उस दिन देश के टॉप चैनल इस टूलकिट पर चर्चा कर रहे हैं. सरकार के बड़े मंत्री इसपर ट्वीट करने के लिए वक्त दे रहे हैं. एक नई कई ट्वीट कर रहे हैं. इस लड़ाई में जीते जो भी, हारेगी कोरोना से हमारी जंग.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×