ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता मौसमी चटर्जी ने एंकर को दी ‘सही कपड़े’ पहनने की नसीहत

महिला एंकर के कपड़े पर मौसमी चटर्जी ने दी नसीहत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान एक टीवी एंकर को 'सही कपड़े' पहनने की नसीहत दे डाली.

सूरत में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मौसमी ने एंकर से कहा, “आपको जगह के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई मौसमी चटर्जी ने एंकर से कहा:

“आप ये समझिए कि क्या पहनना चाहिए. मंदिर में जींस पहनकर नहीं जा सकते हैं, तकलीफ होगी. सलवार कमीज, साड़ी पहन लीजिए. ये हमारी विरासत है. मैं एक मां की तरह आप से कह रही हूं.”

कार्यक्रम में जब एंकर ने मौसमी चटर्जी का लोगों से परिचय कराया, तो उसी समय मौसमी ने एंकर से माइक लेकर यह नसीहत दे डाली. एंकर ने मौसमी की इस नसीहन पर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि एंकर ने कार्यक्रम में कैजुअल सूट पहना हुआ था.

मौसमी ने अपनी बात के आखिर में कहा, “अगर आपको बुरा लगा हो, तो सॉरी. मैं एक मां की हैसियत से यह बता रही थी.”

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही मौसमी चटर्जी बीते 2 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुई थीं. मौसमी साल 2004 में कोलकाता के उत्तर पूर्व सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है. उन्हें मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2004 में मिली हार के बाद अब दोबारा मौसमी चटर्जी ने सक्रिय राजनीति में वापसी की है. बीजेपी में शामिल होने से पहले मौसमी ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मौसमी चटर्जी अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

मौसमी चटर्जी ने मां बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. मौसमी ने 19 साल की उम्र में बांग्‍ला फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×