ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

चिन्मयानंद केस: लड़की के पिता ने SIT पर लगाया गंभीर आरोप

वकील ने कहा है कि हमारे खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली स्टूडेंट को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया था.

चिन्मयानंद यौन शोषण के आरोप लगाने वाली छात्रा ने हाल ही में सबूत के तौर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) को एक पेनड्राइव सौंपा था, जिसमें 40 से ज्यादा वीडियो होने की बात कही गई.

3:29 PM , 26 Sep

SIT ने लड़की के पिता से कहा- मीडिया से बात की, तो नुकसान होगा

चिन्मयानंद केस की जांच कर रही एसआईटी ने रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा के पिता को मीडिया से बात न करने को कहा है. एसआईटी ने लॉ छात्रा के पिता से कहा है कि अगर उन्होंने मीडिया से बात की, तो उनके और उनकी बेटी के केस के लिए यह बेहद नुकसानदेह होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:48 PM , 25 Sep

SIT ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

  • बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे IG एसटीएफ नवीन अरोड़ा की अगुवाई में एक टीम ने मिस ए को गिरफ्तार किया.
  • इनके खिलाफ अपराध संख्या 442, जिसमें धारा 385, 201, 506, 507, 34 और 67 ए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है.
  • अभियुक्त को उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
  • इसी अभियोग में तीन और अभियुक्त 20 तारीख को गिरफ्तार किए गए थे, जिनका नाम संजय, सचिन और विक्रम है.
  • मिस ए से मंगलवार को ही पूछताछ शुरू कर दी गई थी और उनके घर जाकर एसआईटी ने पूछताछ की थी
  • इस केस से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप का एफएसएल से जांच कराई गई थी, जिनकी सत्यता की पुष्टि हो गई है
  • वीडियो क्लिप्स की एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद एसआईटी ने दोबारा मिस ए से पूछताछ की
  • इस वीडियो में जो तीन लड़के और मिस ए थीं. मिस ए ने भी इसे वेरिफाई किया है कि वीडियो में सचिन, संजय और विक्रम के अलावा वह भी थीं
  • मिस ए ने उनकी आवाज को भी पहचाना और ये भी बताया कि जिस गाड़ी में ये बातचीत हो रही है उस गाड़ी की भी पहचान कराई.
  • मिस ए ने खुद अपनी आवाज भी स्वीकार किया, उन्होंने कहा कि वीडियो में वह खुद भी हैं
  • गाड़ी में रंगदारी के लिए जो प्लानिंग की जा रही है, उसे भी उन्होंने स्वीकार किया है
  • टोल टैक्स और सीडीआर से एसआईटी ने जो सबूत जमा किए थे, इसके अलावा होटलों से जो सीसीटीवी फुटेज लिए थे, वो भी मिस ए को दिखाए गए. मिस ए ने ये सभी चीजें भी स्वीकार की हैं
  • मिस ए ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इन तीनों लड़कों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी.
  • चिन्मयानंद को 22 तारीख को जो मैसेज भेजा गया था, उसमें इन चारों का हाथ है
  • लड़की को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया, कोर्ट में उसे पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है
3:28 PM , 25 Sep

चिन्मयानंद मामले में SIT की प्रेस कॉन्फ्रेंस

10:39 AM , 25 Sep

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है. मंगलवार को चिन्मयानंद मामले में पीड़िता लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी की खबरों को उनके वकील अनूप त्रिवेदी ने झूठा बताया था. त्रिवेदी ने कहा था उन्होंने छात्रा की जमानत याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Sep 2019, 11:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×