राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा का एक और अजीब बयान सामने आया है. आहूजा ने ये दावा किया है कि हनुमान धरती के पहले आदिवासी नेता थे. इस दावे को 'पुख्ता' करने के लिए विधायक ने तर्क दिया कि हनुमान ने आदिवासियों की एक सेना बनाई थी.
ज्ञान देव आहूजा ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा मंदिर भी हनुमान जी के हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए. दरअसल, 2 अप्रैल को SC-ST समुदाय के 'भारत बंद' के दौरान कथित तौर पर हनुमान की तस्वीर के अपमान का मामला सामने आया था, इसी को लेकर ज्ञान देव आहूजा अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं ज्ञान देव आहूजा
ये वही विधायक हैं जिन्होंने साल 2016 में अपनी 'अज्ञात रिसर्च' के आधार पर ये दावा किया था कि जेएनयू कैंपस में हर दिन 3 हजार कॉन्डम और 2 हजार बीयर की बोतलें पाई जाती हैं.
एक और बीजेपी नेता हनुमान चालीसा पर थ्योरी दे चुके हैं
ऐसा नहीं है कि ज्ञान देव आहूजा कोई इकलौते नेता हैं जिन्होंने ऐसी 'थ्योरी' बताई है, इसी साल फरवरी में मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने दावा किया था कि बिना मौसम के बारिश होने और ओले पड़ने से बचने का सिर्फ एक उपाय है, हनुमान चालीसा का पाठ. उन्होंने सलाह दी है कि सभी किसान हर रोज 1 घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपदा से अपने आप छुटकारा मिल जाएगा.
मेरा ये दावा है कि अगर हर गांव में एक घंटा हनुमान चालीसा का प्रतिदिन आप लोगों ने पाठ कर लिया तो इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सकता है. इसलिए फिर युवा साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन 1 घंटा, 5 दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करें.रमेश सक्सेना, बीजेपी (फरवरी, 2018)
बता दें कि ये दावा उस वक्त किया गया था जब मध्य प्रदेश के कई इलाकों में खराब मौसम की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)