ADVERTISEMENTREMOVE AD

नमाज के वक्त सड़क बंद करने वालों पर हो कार्रवाई: BJP सांसद 

भोला सिंह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बीजेपी सांसद हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद भोला सिंह ने कहा है कि जो लोग नमाज पढ़ते वक्त रास्ता बंद कर देते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''अगर किसी धर्म के त्योहार से असुविधा होती है, तो यह नहीं होनी चाहिए. धार्मिक कामों के लिए एक जगह तय है. सड़कों को बंद नहीं किया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो यह गलत है. ऐसे में कार्रवाई की जानी चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भोला सिंह ने कहा, ‘’हिंदू होली, दिवाली, रक्षाबंधन मनाते हैं, पूरा देश इनको मनाता है, लेकिन किसी को भी हमारे त्योहारों की वजह से असुविधा नहीं होती.’’ 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मंगलवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसद गिरिराज सिंह को उनके एक बयान के लिए फटकार लगाई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शाह ने गिरिराज से कहा था कि वह ऐसे बयान देने से बचें.

बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी में जाने को लेकर एनडीए के नेताओं को ही निशाने पर ले लिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते. अपने धर्म-कर्म में हम क्यों पिछड़ जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?''

गिरिराज के जवाब में जेडीयू की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा था, ‘’गिरिराज सिंह को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वह खुद को कट्टर हिंदू नेता दिखाना चाहते हैं. हमें नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या है, लेकिन उनकी जुबान सिर्फ कट्टर हिंदुत्व के लिए है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×