Manipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंफाल में मुख्यमंत्री और मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की.
Rajasthan: गहलोत और पायलट के बीच हुआ सम्झौता, एक साथ लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ 4 घंटे लंबी बातचीत की. दोनों नेताओं ने तय किया है कि वे एकसाथ चुनाव लड़ेंगे.
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि यह केवल कल्पना है कि विपक्षी दल एक साथ आ सकते हैं और बीजेपी का मुकाबला कर सकते हैं. ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि उन सभी की अलग-अलग विचारधाराएं हैं. भारत जैसे देश में यह संभव नहीं है.
Pakistan: राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के रिव्यू ऑफ जजमेंट बिल को दी मंजूरी, नवाज शरीफ की वापसी का रास्ता साफ
Delhi: कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूरु और धनबाद की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे- PMO
Delhi: यूपी भवन में एक महिला ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत
दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी भवन में एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है. महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार एक महिला को लेकर 26 मई को यहां आए थे. दिल्ली पुलिस ने कमरे को सील किया. यूपी सरकार ने यूपी भवन के व्यवस्थाधिकारी दिनेश कुमार कारुष, कार्यरत कर्मचारी पारस नाथ, राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की.
Maharashtra: ठाणे ग्रामीण जिले के मालशेज घाट में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों के घायल होने की आशंका है.
Delhi's Shahbad dairy murder case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि 16 साल की नाबालिग लड़की को 16 बार चाकू मारा गया, उसके किसी वस्तु से हमला करने के बाद उसकी खोपड़ी फट गई. पुलिस विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और एहतियात के तौर पर वह अगले महीने होने वाले एफबीके खेलों से हट रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हाल ही में ट्रेनिंग के दौरान मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. डॉक्टर से बात करने के बाद मैंने और मेरी टीम ने किसी भी जोखिम से बचने का फैसला किया है.
Maharashtra: ठाणे में पत्नी हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे के अंबरनाथ इलाके में रोनितराज मंडल (37) नामक व्यक्ति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया. मुंबई पुलिस के मुताबिक अंबरनाथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
West Bengal: कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हुए
Delhi: 16 साल की बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी साहिल गिरफ्तार हुआ.
MP में राहुल गांधी ने 150 सीटें जीतने का किया दावा
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर राज्य कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, "हमने अभी एक विस्तृत बैठक की है और हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं."
दिल्ली HC ने यासीन मलिक की पेशी को लेकर जारी किया वारंट
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 9 अगस्त, 2023 को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए यासीन मलिक के लिए पेशी वारंट जारी किया.
UP: शाहजहांपुर के ASP सिटी सुधीर जायसवाल ने कहा, "एक नावेद सिद्दीकी नामक व्यक्ति बीती रात में अपने 2 साथियों के साथ एक सीमा नामक लड़की को अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल में नावेद ने अपना परिचय शोएब सिद्दीकी और पीड़िता का परिचय अपनी पत्नी जोया के रूप में दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है."
ASP सिटी सुधीर जायसवाल ने आगे कहा, " परिजनों की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की गई है. नावेद ने पूछताछ में बताया कि लड़की का नाम सीमा है और वह उसके साथ करीब डेढ़ साल से लिव इन रिलेशनशिप में था. नावेद और उसके एक अन्य साथी फरहाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है."
अंग्रेजों ने जिनको राजनीति सौंपी, वे उन जैसे ही थे: हरदीप सिंह पुरी
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "देश में अंग्रेजों की हुकुमत तो खत्म हो गई पर जिनको वे राजनीति सौंप गए वे उन जैसे ही थे. इसलिए माननीय प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो
PM नॉर्थ ईस्ट में एक्ट ईस्ट की पॉलिसी लेकर आए: अश्विनी वैष्णव
प्रधानमंत्री द्वारा नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि आज पीएम गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे-भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. आज से 10 साल पहले तक नॉर्थ ईस्ट के बारे में केवल लूक ईस्ट की पॉलिसी होती थी. पीएम मोदी ने आकर उसको बदला और एक्ट ईस्ट की पॉलिसी लेकर आए."
प्रधानमंत्री द्वारा नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट में अब वंदे भारत ट्रेन आपको सेवा देगी. वर्ल्ड क्लास ट्रेन जिसकी हम पहले विदेशों की वीडियो देखा करते थे वह अब हमारे देश में आपकी सेवा में है."
असम से शुरू हो रही पहली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "यह हमारे लिए गौरव का क्षण है. यह वंदे भारत ट्रेन पहली बार पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यावाद."
BJP सरकार की क्या उपलब्धि हैं?: अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आप (BJP) नौकरियां, अवसर छीन रहे हैं, रोजगार नहीं दे रहे हैं. आप जाति जनगणना नहीं कराना चाहते. क्या बिना जाति जनगणना के सामाजिक न्याय संभव है? यह बड़ा सवाल है जिससे BJP भागना चाहती है. अब तो सरकार के 10 साल हो गए, अब 10 नंबरी हो गई सरकार. सरकार की क्या उपलब्धि हैं?."
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव बनें नये CVC
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को पद की शपथ दिलाई.
पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, "कल के प्रदर्शन को लेकर पहलवानों से बातचीत की गई पर इन्होंने कुछ भी सुनने से मना कर दिया. उसके बाद इन्हें हिरासत में लेना पड़ा. हमने शांतिपूर्ण तरीके से इन्हें हिरासत में लिया है. अगर ये कहीं और प्रदर्शन करने की इजाजत मांगेंगे तो इजाजत दी जा सकती है. लेकिन इन्हें जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा."
ISRO ने GSLV-F12 सैटेलाइट लॉन्च किया
आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में जीएसएलवी-एफ12 सैटेलाइट लॉन्च किया.
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जो उन्हें (BJP) उद्घाटन करना था वो उन्होंने किया है. वो नहीं चाहते थे कि राष्ट्रपति संसद भवन का उद्घाटन करें. एक अध्यक्ष के नाते उन्हें जो गौरव मिलना चाहिए था वो नहीं मिला, ये दुख की बात है."
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव के एक खेत में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग की गई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाला.
दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
सिंगापुर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
असम | गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
असम | गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाला.
महाराष्ट्र: पुणे के गोलमार्केट में कागज की अलमारी के गोदाम में लगी आग, दमकल की 9 गाडियां मौके पर मौजूद
असम के सोनितपुर में आज सुबह 8:03 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया
गुजरात: खेड़ा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना: IMD
मौसम विभाग ने बताया कि, सैटेलाइट इमेज यह दर्शाता है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
निगरानी और नेविगेशन के लिए इसरो लॉन्च करेगा NVS-01 सैटेलाइट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज Navigation Satellite एनवीएस-1 लॉन्च करेगा. इस सैटेलाइट का उद्देश्य निगरानी और नेविगेशन सपोर्ट देना है. इसरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एनवीएस-01 नेविगेशन सैटेलाइट का मिशन करीब 2232 किलोग्राम होगा, जिसके जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
राहुल गांधी एक हफ्ते के दौरे पर अमेरिका जाएंगे
चीन 30 मई को पहली बार अपने नागरिक को अंतरिक्ष में भेजेगा: अंतरिक्ष एजेंसी
अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ व उत्पीड़न का आरोप
अलीगढ़ सिविल लाइन्स के सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग की एक शोध छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है. महिला थाने में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है. कार्रवाई की जाएगी.
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. राहुल गांधी एक हफ्ते के दौरे पर अमेरिका जाएंगे. वे सांसदी जाने के बाद पहली बार साधारण पासपोर्ट पर विदेश जा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर मणिपुर जाएंगे. यहां कूकी और मैतेई समुदाय के लोगों से मिलेंगे. राज्य में आरक्षण विवाद को लेकर हुई हिंसा में अब तक 75 लोग जान गंवा चुके हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
राहुल गांधी एक हफ्ते के दौरे पर अमेरिका जाएंगे
चीन 30 मई को पहली बार अपने नागरिक को अंतरिक्ष में भेजेगा: अंतरिक्ष एजेंसी
अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटि की छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)