ADVERTISEMENTREMOVE AD

Breaking News Live: शालीमार स्टेशन से 7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
भारत
9 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश की गई है. वहीं इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने CBI जांच पर सवाल उठाए हैं तो वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों ने अब नौकरी छोड़ने तक की चेतावनी दे डाली है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 6 से 8 जून के बीच होने जा रही है. इस बार भी RBI रेपो रेट को यथावत रख सकता है. महंगाई दर के 6 फीसदी से नीचे आने और मजबूत GDP के आंकड़ों के चलते RBI ऐसा कर सकता है.

स्नैपशॉट
  • ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच की सिफारिश

  • बालासोर रेल हादसे में अज्ञात के खिलाफ FIR

  • पहलवानों का प्रदर्शन जारी, नौकरी छोड़ने की चेतावनी

  • RBI की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक

10:32 PM , 06 Jun

Bihar: सीहोर में ढाई साल की बालिका बोरवेल में गिरी

जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम मुंगावली में एक छोटी बच्ची बोरवेल में गिर गई है इस आशय की सूचना ग्राम से मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ग्राम की ओर रवाना कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली में छोटी बालिका बोरवेल में गिर गई है मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम और रेस्क्यू अमला घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.

प्रदेश में बोरवेल में बच्चों की गिरने की घटना को देखते हुए सीहोर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया था और खुले हुए बोरवेल के मालिकों से स्पष्ट कहा था कि खुला बोर नहीं मिलना चाहिए लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटना सामने आ गई है जो अपने आप में चिंताजनक है. सृष्टि कुशवाहा पिता राहुल कुशवाहा ग्राम मुंगावली बोर वेल में गिरी है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती में बताया कि उनके ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बालिका बोरवेल में गिरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:06 PM , 06 Jun

IMD के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादीली, मॉडल टाउन) के कुछ स्थानों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

0
10:05 PM , 06 Jun

7 जून से दोबारा चलेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस: CPRO

बालासोर | दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "हादसे के बाद कल से दोबारा कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से चलेगी. ट्रेन अपने पुराने समय पर ही चलेगी. अप (भुवनेश्वर) लाइन पर अभी तक 40 ट्रेनें चली हैं, जिसमें 24 मालगाड़ी है. डाउन(हावड़ा की तरफ) लाइन में कुल 49 ट्रेंने चली हैं जिसमें से 26 मालगाड़ी है. अभी कुल 536 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है."

10:01 PM , 06 Jun

पश्चिम मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की. CM ने कहा, "हर जिले में इलाज चल रहा है, घायलों में 16 लोग बिहार के भी हैं. कल घायलों के परिवार और मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को बुलाया गया है जिन्हें सहायता राशि का चेक दिया जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Jun 2023, 8:05 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×