ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक डे पर आएंगे ब्रिटिश PM?हाई कमीशन का पुष्टि/खंडन से इनकार

बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड का न्योता दिए जाने की रिपोर्ट्स

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटिश हाई कमीशन ने 2 दिसंबर को भारत के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड में न्योता देने की रिपोर्ट्स पर जवाब दिया. हाई कमीशन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि वो न ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं और न ही इससे इनकार कर सकते हैं.

हालांकि, ANI के मुताबिक हाई कमीशन ने कहा कि 'पीएम बोरिस जॉनसन जितनी जल्दी हो पाएगा भारत दौर पर आएंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के भारत आने की खबर उसी दिन सामने आई, जिस दिन यूनाइटेड किंगडम ने Pfizer-BioNTech वैक्सीन को 'अगले हफ्ते' से रोलऑउट की मंजूरी दी.

जॉनसन ने वैक्सीन को मंजूरी मिलने की खबर को 'शानदार' बताया और कहा कि इससे जिंदगी दोबारा से सामान्य होने में मदद मिलेगी.

27 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने अपने 'दोस्त' यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ अगले दशक में भारत-यूके संबंधों के लिए एक महत्वाकांक्षी रोड मैप पर 'बहुत अच्छी बातचीत' की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था, “कोरोना वायरस से लड़ाई समेत ट्रेड और निवेश, डिफेंस और सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज जैसे सभी एरिया में कोऑपरेशन के लिए एक लंबी छलांग की तरफ काम करने पर राजी हुए हैं.”
बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड का न्योता दिए जाने की रिपोर्ट्स

भारत में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले आखिरी ब्रिटिश पीएम जॉन मेजर थे. वो साल 1993 में भारत आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×