लद्दाख में भारत ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण किया है. बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने ईस्टर्न लद्दाख में इस पूरी सड़क को बनाकर तैयार किया है. इस सड़क की समुद्र तल से कुल ऊंचाई 19,300 फीट है. जो दुनिया की किसी भी ऊंची सड़क से कहीं ज्यादा है. ये सड़क चीन और भारत के बॉर्डर के नजदीक बनाई गई है.
भारत ने तोड़ा बोलिविया का रिकॉर्ड
इससे पहले सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बोलिविया के नाम था. लेकिन बीआरओ ने अब ये रिकॉर्ड भारत के नाम कर दिया है. बोलिविया में 18953 फीट ऊंची सड़क बनाई गई है.
लद्दाख में तैयार हुई इस सड़क की ऊंचाई एवरेस्ट के सभी बेस कैंपों से भी ज्यादा है. नेपाल में स्थित एवरेस्ट के साउथ बेस कैंप की कुल ऊंचाई 17598 फीट है. जबकि तिब्बत में नॉर्थ बेस कैंप की कुल ऊंचाई 16900 फीट की है.
ईस्टर्न लद्दाख के कई इलाकों को जोड़ती सड़क
सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस नई सड़क का निर्माण रणनीतिक और पर्यटन के क्षेत्र के लिए काफी अहम होगा. इसके बाद अब उमलिंगा पास और ब्लैक टॉप रोड आपस में कनेक्ट हो गए हैं. इसके अलावा इससे ईस्टर्न लद्दाख के कई कस्बे भी जुड़ गए हैं. बताया गया है कि बीआरओ ने काफी कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस सड़क का निर्माण किया है. जब यहां पूरे इलाके में तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक था और ऑक्सीजन की भारी कमी थी, तब भी काम को नहीं रोका गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)