ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव से पहले BSP चीफ मायावती की सोशल मीडिया पर एंट्री  

बीएसपी चीफ मायावती ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एंट्री की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एंट्री की है. बीएसपी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.

बीएसपी ने कहा, ''बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद मायावती जी ने ट्विटर के माध्यम से भी लोगों और मीडिया से संवाद करने और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने का फैसला किया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है मायावती का ट्विटर हैंडल

पार्टी ने बताया है कि मायावती का ट्विटर हैंडल @SushriMayawati ‏है. बता दें कि इस अकाउंट को ट्विटर ने वैरिफाई भी कर दिया है, इसका मतलब है कि आपको इस पर ब्लू टिक दिखेगा.

मायावती ने इस हैंडल से अपना पहला ट्वीट 22 जनवरी को किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ''भाइयो और बहनो, भविष्य में मेरे संबोधन, कमेंट और अपडेट के लिए @sushrimayawati मेरा आधिकारिक ट्विटर हैंडल है.'' हालांकि, बीएसपी ने इस हैंडल की आधिकारिक पुष्टि बुधवार को की है.

मायावती की ट्विटर एंट्री पर ये बोले तेजस्वी यादव

मायावती की इस एंट्री पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा है, ''आखिरकार आपको यहां देखकर अच्छा लगा. इस बात की खुशी है कि आपने लखनऊ में 13 जनवरी को हमारी मुलाकात के दौरान मेरे उस अनुरोध का सम्मान किया, जिसमें मैंने आपको ट्विटर पर आने के लिए कहा था.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने समझी सोशल मीडिया की अहमियत?

माना जा रहा है कि अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली मायावती ने लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसकी अहमियत को समझा है. भारत में इंटरनेट के बढ़ते दायरे के बीच सोशल मीडिया नेताओं की बात को सीधे जनता तक पहुंचाने के आसान माध्यम के रूप में उभर रहा है.

शायद इसी बात को समझते हुए मायावती ने ट्विटर पर एंट्री की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेता ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 4.54 करोड़ फॉलोअर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस प्लेटफॉर्म पर 84.3 लाख फॉलोअर हैं.

राहुल गांधी लंबे समय तक ट्विटर पर 'Office Of RG' के नाम से सक्रिय रहे थे. बाद में उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपने नाम के साथ ही लोगों से जुड़ने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×