बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. मायावती ने कहा यूपी-बिहार के जिन लोगों ने मोदी को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया अब उन्हीं लोगों को गुजरात से भगाया जा रहा है.
मायावती ने कहा कि उत्तर भारतीयों को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ गुजरात सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और हिंदी भाषियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
ये बड़े दुख की बात है कि जिन लोगों ने मोदी जी को वोट दिया और वाराणसी से जिताया, उन्हीं लोगों को गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है. गुजरात की बीजेपी सरकार को उत्तर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके अलावा जो लोग उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.मायावती, बीएसपी चीफ
गुजरात से क्यों पलायन कर रहे हैं उत्तर भारतीय?
गुजरात के साबरकांठा जिले में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद से गैर-गुजरातियों को राज्य छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है. गुजरात के कुछ इलाकों से गैर-गुजरातियों के खिलाफ हिंसा की खबरें भी आईं. इसके बाद से गुजरात में रोजी-रोटी कमाने गए यूपी-बिहार के तमाम कामगार पलायन कर रहे हैं. हालांकि, गुजरात सरकार का दावा है कि गैर-गुजरातियों के साथ हिंसा की खबरें गलत हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि हिंसा की वजह से कोई पलायन नहीं हो रहा है.
इधर, इस मामले पर केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है. केंद्र ने गुजरात सरकार को मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं. बीते सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर बात की थी.
ये भी पढ़ेंः गैर-गुजरातियों पर हमलों के लिए 431 लोग गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)