हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव पर नजर! बजट भाषण में सीतारमण ने किया तमिल कवि का जिक्र

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में नोबेल पुरस्‍कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की कविता का जिक्र किया था.

Published
भारत
1 min read
चुनाव पर नजर! बजट भाषण में सीतारमण ने किया तमिल कवि का जिक्र
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ठीक इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया है. निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में तमिल कवि का जिक्र किया और उनकी कविता पढ़ी. निर्मला सीतारमण ने टैक्स प्रस्तावों पर चर्चा करने से पहले तमिल कवि तिरुवल्लुवर का नाम लेते हुए उनकी कविता पढ़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि उससे पहले साल 2020 में भी निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में तमिलनाडु के कवि तिरुवल्लुवर का जिक्र किया था. उन्होंने कविता के जरिए मोदी सरकार और देश की खूबियां बताई थीं.

वहीं चुनावी राज्य तमिलनाडु को लेकर बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारे ऐलान भी किए हैं. चुनाव वाले राज्यों में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2.27 लाख करोड़ का एलान किया. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका कंस्ट्रक्शन अगले साल शुरू होगा.”

तमिलनाडु के साथ बंगाल पर भी नजर

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में नोबेल पुरस्‍कार विजेता, साहित्‍यकार और कवि रवींद्रनाथ टैगोर की कविता का जिक्र किया था. सीतारमण ने कहा, "मैं रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र करना चाहूंगी जिन्‍होंने कहा था, “आस्था वो पक्षी है जो सुबह अंधेरा होने पर भी उजाले को महसूस करती है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×