दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 11 में अचानक एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई. जिसमें कई लोग मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची. जिसके बाद करीब 4 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर राहत बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि कुछ और लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.
इस बिल्डिंग गिरने की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने तेजी से राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर से बात की और उन्हें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने को कहा. इस घटना को लेकर नोएडा के डीएम ने बताया कि अब तक कुल 5 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी और अब उनकी मौत हो चुकी है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)