ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा सेक्टर 11 में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 2 लोगों की मौत

मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 11 में अचानक एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई. जिसमें कई लोग मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची. जिसके बाद करीब 4 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर राहत बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि कुछ और लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बिल्डिंग गिरने की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने तेजी से राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर से बात की और उन्हें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने को कहा. इस घटना को लेकर नोएडा के डीएम ने बताया कि अब तक कुल 5 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी और अब उनकी मौत हो चुकी है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×