ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर हिंसा पर कार्रवाई, एसएसपी समेत तीन पुलिस अफसर नपे

बुलंदशहर हिंसा में आईबी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है और उसके बाद बड़े फैसले लिए गए हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलंदशहर हिंसा के बाद योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है. कृष्ण बहादुर सिंह को अब डीजीपी हेडक्वार्टर, लखनऊ भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीओ और थाना इंचार्ज का भी तबादला

इसके अलावा स्याना इलाके के सीओ सत्य प्रकाश और चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. सीओ सत्यप्रकाश को मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रांसफर किया गया है तो वहीं चिंगरावठी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का तबादला ललितपुर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि बुलंदशहर हिंसा मामले में आईबी की रिपोर्ट आई थी जिसके बाद ये फैसला किया गया है. आईबी के एडीजी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है स्थानीय पुलिस और प्रशासन की देरी की वजह से ही तनाव बढ़ता गया.

गौरतलब है कि गोकशी के शक में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक स्थानीय युवक की जान चली गई थी. दोनों को किसी ने गोली मारी है.

इंस्पेक्टर को गोली मारने का आरोपी फौजी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मारने के पीछे जीतू फौजी नाम के एक आर्मी जवान पर आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फौजी जीतू को शुक्रवार देर रात सोपोर से गिरफ्तार किया गया. सेना ने उसे एसटीएफ के हवाले कर दिया है. एसटीएफ की टीम उसे लेकर दिल्ली रवाना हो चुकी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा के दौरान वीडियो में जीतू सुबोध सिंह के करीब खड़ा नजर आ रहा था.

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के ड्राइवर जो उस घटना के वक्त उनके साथ थे और अपनी जान बचा कर मौका-ए-वारदात से निकल आये थे उन्होंने बताया था कि जब सुबोध कुमार बाउंड्री की तरफ गिरे थे, तब मैंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन्हें उठाकर गाड़ी में डाला. लेकिन जैसे ही गाड़ी लेकर आगे बढ़े सैकड़ों की भीड़ सामने आ गई. भीड़ से लोगों की आवाजें आईं कि पकड़ लो मारो-मारो इन्हें. जिसके बाद सभी लोग भागने लगे. मैंने भी अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगाई और गन्ने के खेत की तरफ भाग गया.

शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का परिवार अलीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा है. यहां उन्हें पुलिस डिपॉर्टमेंट की तरफ से 11 लाख रुपये की मदद दी गई. इस मौके पर एसएसपी ने कहा,

परिवार के लिए हमारा सपोर्ट जताने के लिए पुलिस विभाग ने 11 लाख रुपये की मदद की है. साथ ही हमने उन्हें हर तरह की मदद का भी भरोसा दिया है.
एसएसपी, अलीगढ़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×