ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बुल्ली बाई': कोर्ट ने आरोपी विशाल कुमार को 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

कल मुंबई पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार को बैंगलोर से गिरफ्तार किया था और उसे मुंबई लाया गया था.

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुल्ली बाई एप्प (Bulli Bai App) मामले में बांद्रा कोर्ट ने आरोपी विशाल कुमार को 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में दिया है. इसके साथ ही आरोपी विशाल कुमार के बेंगलुरू स्थित आवास में तलाशी की भी अनुमति दे दी गई है.

कल मुंबई पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार को बैंगलोर से गिरफ्तार किया था और उसे आज मुंबई बांद्रा कोर्ट लाया गया था.

0

बुल्ली बाई ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी

छह महीने पहले ही बुल्ली बाई ऐप की तरह सुल्ली डील्स के नाम से मुस्लिम महिलाओX की ऑनलाइन नीलामी की गई थी. जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई लेकिन दिल्ली पुलिस मामले को सुलझाने में पूरी तरह नाकाम रही. पिछले छह महीनों में दिल्ली पुलिस ने सुल्ली डील्स मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की. कुछ यही हाल उत्तर प्रदेश पुलिस का भी था.

बुल्ली डील्स ऐप्प मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसे प्रदेशों में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इस ऐप का शिकार बनी मुस्लिम महिलाओं का दावा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस की नाकामी की वजह से ही आरोपियों के हौसले बढ़ें और उन्होंने नाम बदलकर एक नई ऐप बना ली. 'सुल्ली' मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करने के लिए इस्तेमाल करने वाला शब्द है उसी की तर्ज पर इस ऐल का नाम बुल्ली डील्स रखा गया.

यह पोर्टल कथित तौर पर शनिवार, 1 जनवरी को लॉन्च किया गया था और इसमें अपमानजनक कंटेंट के साथ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और प्रसिद्ध हस्तियों सहित मुस्लिम महिलाओं की कई तस्वीरें थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें