ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल्लू में गहरी खाई में गिरी बस, 43 की मौत- CM ने दिए जांच के आदेश

कुल्लू जिले के बंजर इलाके से गुजरते वक्त एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए हादसे के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश दिए हैं. ये हादसा गुरुवार को हुआ था, जिसमें 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हुए थे.ये हादसा गुरुवार शाम करीब पांच बजे हुआ था. बस बंजार से गाड़ागुशैणी-खौली जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्राइवेट बस जिले की बंजर तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई. बस का पंजीकरण नंबर एचपी 66-7065 है. उन्होंने बताया कि बस गड़ गुशानी जा रही थी. बचाव अभियान जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम एम.आर.भारद्वाज और अन्य अधिकारी बचाव दल समेत घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को कुल्लू रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, मौके पर दो राहत और बचाव टीमें लगी हुई हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताते हुए लिखा है, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×