ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो प्लेटफॉर्म्स में केकेआर करेगी 11367 करोड़ रुपये का निवेश 

केकेआर के साथ डील को लेकर मुकेश अंबानी ने कही ये बात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी केकेआर को 11,367 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म्स की 2.32 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीते एक महीने में मुकेश अंबानी की कंपनी का यह पांचवा बड़ा सौदा है. केकेआर ने इस डील में रिलायंस ग्रुप की डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स को शेयर के हिसाब से कुल 4.91 लाख करोड़ रुपये मूल्य का आंका है. करीब एक महीने पहले फेसबुक के निवेश के साथ, जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला शुरू हुआ था.

अब तक कुल पांच बड़े निवेशकों द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 78,562 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. फेसबुक के बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अंटलांटिक और अब केकेआर ने कंपनी में निवेश किया है. यह एशिया में केकेआर का सबसे बड़ा निवेश है.

केकेआर के साथ डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “दुनिया के सबसे सम्मानित वित्तीय निवेशकों में से एक केकेआर का एक अहम साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. केकेआर भारतीय डिजिटल ईकोसिस्टम में बदलाव की हमारी यात्रा का हमसफर बनेगी. यह सभी भारतीयों के लिए फायदेमंद होगा.''

केकेआर के सह-संस्थापक हेनरी क्राविस ने कहा, ‘‘ देश के डिजिटल ईकोसिस्टम को बदलने की ऐसी क्षमता कुछ कंपनियों के पास ही होती है जैसी कि जियो प्लेटफॉर्म्स के पास है. यह एक सच्चा स्वदेशी प्लेटफॉर्म है जो भारत में डिजिटल क्रांति कर रहा है और इसके पास देश को प्रौद्योगिकी समाधान और सेवाएं देने की बेजोड़ क्षमता है. हम जियो प्लेटफॉर्म्स की प्रभावशाली गति, विश्व स्तरीय इनोवेशन और मजबूत नेतृत्व टीम के कारण निवेश कर रहे हैं. ’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×