ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना काल में सोना खरीदने पर हुई चांदी, जानिए क्या चल रहा है भाव?

सोने का भाव हमेशा एक तोले यानि कि 10 ग्राम में तय किया जाता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली त्योहार के मौके पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. लोग खासतौर से धनतेरस के दिन सोने की खरीदारी करते हैं लेकिन कुछ लोग बाद में भी सोना खरीदते हैं. कोई सोना खरीदे या न खरीदे लेकिन सोने के भाव को लेकर हर किसी के मन में दिलचस्पी रहती है. इसकी वजह हमारे सामाजिक और धार्मिक कामों में सोने की अहमियत है. वैसे तो सोने की कीमत रिटेल में हर शहर में अलग-अलग होती है और लेकिन सोने की सबसे प्रामाणिक कीमतें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पता चलती हैं जहां पर भारी तादाद में सोने, चांदी और बाकी कमोडिटी की भी ट्रेडिंग होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि सोने का भाव हमेशा एक तोले यानि कि 10 ग्राम में तय किया जाता है और चांदी का भाव हमेशा प्रति किलो में मापा जाता है. इन्हीं पैमानों पर सोने चांदी के भाव तय होते हैं.

सोने-चांदी का भाव

13 नवंबर को बाजार बंद होने तक MCX पर सोने के भाव में हल्की तेजी देखने को मिली है. सोना 50,915 प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी में भी हल्की तेजी देखने को मिली और चांदी 63,740 प्रति किलो के स्तरों पर कारोबार कर रही है. बता दें कि कोरोना संकट के बाद दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई तो सोने में अच्छी तेजी देखने को मिली थी और सोने अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

सोने का भाव हमेशा एक तोले यानि कि 10 ग्राम में तय किया जाता है
0

एक्सपर्ट से समझिए कि सोना खरीदना क्यों है फायदे का सौदा

एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता बताते हैं कि गोल्ड ने एक बार सिद्ध किया है कि निवेश के लिए और रिस्क से बचने के लिए सबसे आकर्षक है. हमने गोल्ड में निवेश के मौकों, फायदों, आउटलुक को लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता से बात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुज गुप्ता का मानना है कि- गोल्ड पोर्टफोलियो में एड करना ही चाहिए, भले ही आप 20-30% ही एड करें, लेकिन एड करने से फायदा ये है कि अगर आपके दूसरे निवेशों में रिटर्न नहीं मिलता है तो गोल्ड में रिटर्न तो मिलता ही है. हालांकि पिछले दिनों में हमें इक्विटी मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी, बाकी की एसेट क्लास में भी गिरावट आई है लेकिन गोल्ड में लगातार तेजी देखने को मिली है. गोल्ड अब अपने उच्चतम स्तरों पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड में निवेश हमेशा से ही आकर्षक रहा है. गोल्ड में निवेश आगे भी करते रहना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस रूप में लें सोना?

बतौर निवेशक आपका जैसा सोना लेने का मन हो वो ले सकते हैं. लेकिन निवेश के नजरिए से गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बॉन्ड आप ले सकते हैं. वहीं ट्रेडिंग के नजरिए से MCX गोल्ड फ्यूचर्स ऑप्शंस हैं, वहां पर आसानी से ड्रेट कर सकते हैं. अगर आपको इस्तेमाल के लिए गोल्ड लेना है तो आप गोल्ड को फिजिकल फॉर्म में भी ले सकते हैं. सरकारी सोवरेन बॉन्ड में तय रिटर्न भी है, वो एक आकर्षक निवेश की जगह होगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें