ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम अडानी की संपत्ति इस साल सबसे ज्यादा बढ़ी, बेजोस-मस्क भी पीछे

बिजनेस साम्राज्य को तेजी से बढ़ा रहे अडानी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने इस साल अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा पैसे जोड़े हैं. इस मामले में अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का कहना है कि ऐसा गौतम अडानी के पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स के बिजनेस की तरफ निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है. इससे अडानी साल में सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इस रेस में उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी मात दे दी है.

अडानी समूह के एक स्टॉक को छोड़कर बाकी सभी शेयर ने इस साल कम से कम 50 फीसदी रैली की है.

0

बिजनेस साम्राज्य को तेजी से बढ़ा रहे अडानी

अडानी की संपत्ति में आई तेजी ने एशिया और भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. अंबानी ने 8.1 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. ब्लूमबर्ग की ये रिपोर्ट गौतम अडानी के बढ़ते कद को भी दिखाती है.

अडानी तेजी से अपना साम्राज्य बढ़ा रहे हैं. भारत में वो पोर्ट्स, एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और कोल माइन अपने बिजनेस में जोड़ रहे हैं.

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने पिछले महीने भारत में 1 गीगावॉट डेटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप करने की डील साइन की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×