ADVERTISEMENTREMOVE AD

C-VOTER सर्वे में सामने आया सबसे लोकप्रिय CM कौन, केजरीवाल नंबर 2

देश में किस राज्य के लोग अपनी सरकार के काम से सबसे ज्यादा खुश हैं. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में किस राज्य के लोग अपनी सरकार के काम से सबसे ज्यादा खुश हैं. इस सवाल का जवाब 'देश का मूड' नाम के सर्वे में मिलता है. C-VOTER ने ये सर्वे पिछले 12 हफ्तों में देश के हर राज्य और हर लोकसभा क्षेत्रों में किया है. सैंपल साइज है 30240. सर्वे से पता चलता है कि दिल्ली के लोग अपनी राज्य सरकार से खुश हैं..लेकिन नंबर वन पर केजरीवाल सरकार भी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओड़िशा के लोग सबसे खुश

सर्वे के मुताबिक ओड़िसा के 66.2% लोग अपनी राज्य सरकार के काम से खुश हैं. इसके साथ ही 23.8% लोगों ने ये भी कहा है कि वो अपनी सरकार के काम से संतुष्ट हैं..इस प्रकार से खुश और संतुष्ट लोगों को मिला दें तो ये 90% हो जाता है.

दिल्ली के 52.3% लोग राज्य सरकार के काम से खुश हैं और 22.6% लोग संतुष्ट हैं. इस प्रकार से करीब 75% दिल्ली वाले केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं.

देश में किस राज्य के लोग अपनी सरकार के काम से सबसे ज्यादा खुश हैं. 
गोवा के महज 4% लोग अपनी सरकार से खुश हैं. तमिलनाडु, झारखंड और हरियाण के लोग भी अपनी सरकार से खुश नहीं हैं.
0

केजरीवाल से दिल्ली वाले खुश, चैंपियन पटनायक

इसी तरह सर्वे में पता चला है कि दिल्ली के 58.8% लोग केजरीवाल के काम से खुश हैं...और 24.6% लोग संतुष्ट हैं. लेकिन सबसे लोकप्रिय सीएम के मामले में भी ओड़िशा के नवीन पटनायक ने बाजी मारी है. ओड़िशा के 61.9% लोग अपने सीएम के काम से खुश, और 19% लोग संतुष्ट हैं.

देश में किस राज्य के लोग अपनी सरकार के काम से सबसे ज्यादा खुश हैं. 

तमिलनाडु, उत्तराखंड, हरियाणा, गोवा और नॉर्थ ईस्ट लोग अपने सीएम से नाखुश हैं. यूपी में आदित्यनाथ योगी से भी महज 39.1% लोगों ने खुशी जताई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×