ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राकृतिक आपदा की तरह,कोविड पीड़ितों को 4 लाख देना संभव नहीं-सरकार

Corona के अलावा दूसरी बीमारियों के लिए मुआवजा ना देना "अनुचित" होगा- केंद्र सरकार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों की तरह कोविड जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता.

सुप्रीम कोर्ट में लगाए गए 183 पेज के एफिडेविट में सरकार ने कहा कि कोविड से संक्रमित लोगों को दूसरी आपदाओं की तरह 4 लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता. लेकिन कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों के लिए मुआवजा ना देना "अनुचित" होगा.

केंद्र ने कहा कि इस महामारी ने 3.85 लाख लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा आगे बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में पहले ही गंभीर वित्तीय दबाव का सामना कर रहे राज्यों को हर जान गंवाने वाले को मुआवजा देना संभव नहीं हो पाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के कोरोना मुआवजे और मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बातें बताई हैं. बता दें कोर्ट ने यह सवाल एक याचिका पर सुनवाई के दौरान पूछे थे, जिसमें कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को 4 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई थी.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट लॉ सिर्फ भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर ही लागू होता है. महामारी के बड़े स्तर को देखते हुए कोविड पर इसे लागू करना सही नहीं रहेगा. बढ़े हुए स्वास्थ्य खर्च और कम राजस्व आय के चलते राज्य लाखों पीड़ितों को मुआवजा नहीं दे पाएंगे.

केंद्र ने यह भी साफ किया कि कोरोना पीड़ितों के मृत्यु प्रमाणपत्र में कोरोना का जिक्र निश्चित तौर पर किया जाएगा. ऐसा ना करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब इस मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.

पढ़ें ये भी: PMO से चले पार्टी में अटके, एके शर्मा पर आखिर योगी की ही चली?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×