ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडाई सांसद ने खालिस्तान समर्थक को दिया था न्योता, मांगी माफी

ट्रूडो ने कहा- मामले की नहीं थी जानकारी. कनाडाई सांसद ने किया था खालिस्तान समर्थक अटवाल को इनवाइट

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी के खालिस्तान समर्थन से मिलने पर बवाल मचा है. कनाडा के ही एक सांसद रणदीप एस. सराय ने ट्रूडो के डिनर में खालिस्तान समर्थक जसपाल अटवाल को न्‍योता दिया था. विवाद होने पर उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.

इससे पहले गुरुवार को ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर बयान जारी किया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो दोषी साबित हो चुके खालिस्तान समर्थक जसपाल अटवाल को वीजा जारी करने के मामले में अपने मिशन से जानकारी हासिल कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अटवाल की मौजूदगी और वीजा दोनों अलग-अलग पहलू हैं. कनाडाई पक्ष ने पहले ही साफ कर दिया है कि इनविटेशन वापस ले लिया गया है. वीजा के बारे में मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ. हम अपने आयोग से इसकी जानकारी लेंगे. हमें इस बारे में अटकलें नहीं लगानी चाहिए ना ही तय करना चाहिए कि वो किस तरीके से आने में सफल हुआ. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. निश्चित रूप से हम इसका पता लगा लेंगे.
रवीश कुमार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता 
0

वहीं इस पूरे मामले पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी बयान दिया है. उन्होंने बताया कि हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. अटवाल को इनविटेशन नहीं मिलना चाहिए था. जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमने इनविटेशन वापस ले लिया. संसद के एक मेंबर ने उसे इनवाइट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फिलहाल भारत की यात्रा पर हैं. ट्रूडो के लिए 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली डिनर पार्टी विवादों में घिर गई है, क्योंकि इसमें जसपाल अटवाल को भी बुलाया गया था.

हालांकि अब विवाद शुरू होने के बाद कनाडाई उच्चायोग ने अटवाल के निमंत्रण को रद्द कर दिया है.

इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी ट्रूडो की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बैन किए जा चुके इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन में सक्रिय रहे जसपाल अटवाल के साथ दिख रही हैं.

कनाडा के पीएम की पत्नी की यह तस्वीर मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित हुए एक इवेंट की है.

कौन है जसपाल अटवाल

अटवाल पर 1986 में वैंकूवर आइलैंड पर भारतीय कैबिनेट मंत्री मलकीयत सिंह सिंधू की हत्या की कोशिश करने का आरोप है. उस समय वो अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और भारत में एक आतंकी समूह के तौर पर बैन किए गए इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मेंबर थे. अटवाल को 1985 में एक ऑटोमोबाइल फ्रॉड केस में भी दोषी पाया गया था.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×