जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं, वही एक्सप्रेसवे अब बारिश में जानलेवा हो गया है. एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीन और कई जगहों पर सर्विस लेन धंस गई है. इसी धंसी सड़क का शिकार बनी आगरा से कन्नौज का सफर कर रही एक कार.
जानकारी के मुताबिक, इस कार में सवार चार लोग गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे. रास्ते में नेटवर्क फेल हो गया, जिससे मैप उन्हें सर्विस रोड पर ले गया, जहां उनकी कार धंसी हुई जमीन में जाकर कई फुट गहरी खाई में फंस गई. हालांकि, इस हादसे में चारों यात्री सुरक्षित बच गए हैं.
नेटवर्क फेल हुआ तो सर्विस लेन पर ले गया गूगल मैप
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की है. कन्नौज निवासी रचित अपने चार साथियों के साथ मुंबई से एसयूवी खरीद कर वापस आ रहे थे. रचित गूगल मैप्स के जरिए सफर कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल नेटवर्क फेल होने की वजह से वह मेन एक्सप्रेसवे से उतरकर सर्विस लेन में चले गए.
सर्विस लेन पर पड़ने वाली पुलिया पर जैसे ही कार पहुंची तो आगे सड़क धंसी हुई दिखी. कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, लेकिन कार जहां खड़ी हुई, वहीं की मिट्टी धंस गई. इससे कार खाई में जाकर मिट्टी के बीच फंस गई.
बता दें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में वाजिदपुर की पुलिया पड़ती है. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते इसके नीचे कटान हो गया था.
घटना के समय आसपास से गुजर रहे लोगों की मदद से कार में सवार लोग किसी तरह निकलकर वहां से ऊपर पहुंचे. सूचना देकर पुलिस और क्रेन बुलाई गई. निकालने की कोशिश में कार क्रेन से छूटकर एक बार फिर खाई में गिरकर फंस गई.
ये भी पढ़ेंः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)