ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेन हजारिका पर टिप्पणी कर फंसे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

25 जनवरी को भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को केंद्र सरकार ने भारत देने की घोषणा की थी.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका पर टिप्पणी करना कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भारी पड़ गया. असम पुलिस ने हजारिका पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

असम पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता राजू महंत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. महंत ने आरोप लगाया कि खड़गे ने असमी लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा था खड़गे ने?

लिंगायत समुदाय के आध्यात्मिक गुरु शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया था. कांग्रेस नेता खड़गे ने शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न ना देने और इसके बजाय ‘‘एक गायक (भूपेन हजारिका) और आरएसएस की विचारधारा का प्रचार करने वाले एक शख्स (नानाजी देशमुख)'' को भारत रत्न देने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार की आलोचना की थी.

लोकसभा में माफी मांगे खड़गे

असम के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘सहाई’ के अध्यक्ष महंत ने कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी ‘आपत्तिजनक’ है और इससे असम और उसके लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए उन्होंने मामला दर्ज कराया है. साथ ही उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे से माफी की मांग की.

हजारिका और नानाजी देशमुख को मिलेगा भारत रत्न

केंद्र सरकार ने 25 जनवरी की शाम भारतीय जनसंघ के विचारक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संस्थापक सदस्यों में से एक नानाजी देशमुख और संगीतकार भूपेन हजारिका के लिए भारत रत्न की घोषणा की थी. दोनों को ही ये सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है.

कवि, पाश्र्वगायक, गीतकार और फिल्म निर्माता हजारिका का 85 साल की आयु में 2011 में निधन हो गया था. उन्होंने असमिया लोक गीत और संस्कृति को हिंदी सिनेमा में लाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी.

राम मंदिर पर तारीख पर तारीख: अब 29 को भी नहीं होगी सुनवाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×