ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे टेंडर घोटाला केस:लालू,राबड़ी,तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

CBI की चार्जशीट में 14 लोगों के नाम हैं, जिसमें लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी का भी नाम है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई ने IRCTC मामले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव और दूसरों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल किया. ये मामला IRCTC के दो होटलों का प्रबंधन ठेका एक प्राइवेट कंपनी को देने में कथित तौर पर घोटाला का है.

सीबीआई की चार्जशीट में 14 लोगों के नाम हैं, जिसमें बिहार की पूर्व सीएम लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी का भी नाम है. इस मामले में सीबीआई ने हाल ही में पटना में राबड़ी देवी के घर पर तलाशी की थी और तेजस्वी यादव से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

खबरों के मुताबिक, रेलमंत्री के पद पर रहते हुए लालू यादव ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के जरिए चलाए जा रहे दो होटलों (रांची और पुरी) का ठेका सुजाता होटल्स को दिया. आरोप है कि इन होटलों का ठेका देने के बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिए पटना में तीन एकड़ जमीन लिया गया.

सुजाता होटल्स विनय और विजय कोचर की कंपनी है. FIR में आरोप है कि आरजेडी नेता लालू यादव ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए कोचर को गलत पायदा पहुंचाया है. इसके लिए डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के जरिए अच्छी खासी कीमत की जमीन भी ली गई. इसके मुताबिक, सुजाता होटल्स को ठेका मिलने के बाद 2010 से 14 के बीच डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का मालिकाना हक सरना गुप्ता से राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के पक्ष में हो गया. उस समय तक लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×