ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब एक और CBI अधिकारी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, तबादले को चुनौती

सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तबादले को चैलेंज किया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई में पिछले कुछ महीनों से हलचल बनी हुई है. सीबीआई के दो बड़े अफसरों में लंबे समय तक चले विवाद और अंत में सीबीआई के दोनों अफसरों की छुट्टी के बाद अब एक और अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तबादले को चैलेंज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलत तरीके से हुआ तबादला

सीबीआई अधिकारी एके बस्सी का कहना है कि उनका तबादला गलत तरीके और दुर्भावना से किया गया है. उन्होंने पोर्टब्लेयर में हुए तबादले को चुनौती देते हुए कहा, मेरे तबादले से सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ चल रही जांच प्रभावित हो सकती है. इसीलिए उनके तबादले के आदेश को वापस लिया जाए.

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद पर बहाल किया था, लेकिन सेलेक्ट कमिटी ने वर्मा को सीबीआई से बाहर करने का फैसला लिया. इसके बाद स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना को भी सीबीआई के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया
0

कोर्ट के फैसला का उल्लंघन

सीबीआई अधिकारी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि एजेंसी के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा के मामले में आए कोर्ट के फैसले का उल्लंघन हुआ है. इस फैसले में जो निर्देश कोर्ट की तरफ से दिए गए थे उनका पालन नहीं हुआ. बस्सी ने याचिका में कहा कि यह आदेश एक ऐसे अधिकारी ने दिए हैं जो ऐसा आदेश देने के लिए सक्षम नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोषण करने का आरोप

बस्सी ने उनके तबादले के जरिए उनका शोषण करने के भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस आदेश का मकसद उनका शोषण करना है और यह राकेश अस्थाना के खिलाफ 15 अक्टूबर, 2018 को दर्ज मामले की जांच को गलत तरीके से प्रभावित करने वाला है. उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और उनके तबादले के आदेश पर दोबारा विचार किया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें