ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI छापों पर तेजस्वी का जवाब- 15 साल बाद जागी CBI, मॉल में हिस्सेदारी की बात गलत

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई को हमारा धन्यवाद करना चाहिए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) में 24 अगस्त का दिन सियासी उठा पटक के बीच गुजरा. जहां एक ओर विधानसभा में नई गठबंधन सरकार बहुमत साबित कर रही थी. तो वहीं दूसरी ओर सत्ता दल के आरजेडी (RJD) नेताओं के घर सीबीआई (CBI) की छापेमारी जारी थी. इन सीबीआई छापों को लेकर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉल में हिस्सेदारी के आरोपों को बताया निराधार 

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल कई जगहों पर सीबीआई ने छापा मारा, जिस दिन बहुमत सिद्ध करना था उसी दिन छापेमारी की गई, कुछ चैनल ने सूत्र के हवाले से गुड़गांव में मॉल के बारे में खबर दिखाया, इस चैनल को तेजस्वी को बताया गया है, यह भी बताया गया की उसमें तेजस्वी का शेयर होल्डर था.

वाइटलाइन कंपनी का सर्टिफिकेट दिखाया, भारत सरकार का सर्टिफिकेट दिया गया है, 12 फरवरी 2021 को कंपनी बनाया गया है, मैने जांच किया तो इसके डायरेक्टर कृष्ण कुमार और वीरेंद्र मेहता है, दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी पांच साल रेल मंत्री रहें, कई करोड़ों का मुनाफा दिया, सीबीआई 18 मई 2022 को एफआईआर दर्ज करती है. जिसनें रेलवे को 90 हजार करोड़ का फायदा दिया उस पर जमीन, नौकरी का केस बनाकर 15 साल बाद सीबीआई जागी है. और एफआईआर दर्ज की गई है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरा शेयर था तो मेरा दिखाया जाए, मैं अगर शेयर होल्डर था तो मेरा नाम ना डायरेक्टर में ना शेयर में.

सूत्रों के हवाले से कुछ न्यूज चैनलों पर यह खबर चलने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो चैनल सूत्र के हवाले से चलाते है तो वो वेरिफाइड क्यूं नही करते, इससे हमारा नाम खराब होता.

बीजेपी पर तेजस्वी के आरोप 

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई को हमारा धन्यवाद करना चाहिए. जिस मॉल को सीबीआई मेरे नाम से पकड़ना चाहती थी, वो मॉल बीजेपी का ही निकला, हरियाणा सीएम, सांसद और मेयर सभी तारीफ कर रहे, उन्होंने कहा कि अगर मेरा मॉल साबित होता है तो आधा सीबीआई को और आधा मीडिया को दे देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि, "जितना भी कल रेड में सीबीआई ने कागज बरामद किया, उसमें एक भी कागज हमारा नही है, मुझे पता चला है अब सीबीआई पिटाई तक कर रही है, कुछ लोग कह रहे है यह भोला यादव के कहने पर किया जा रहा है, यह पूरी तरह भ्रम फैलाया जा रहा है, बीजेपी के तीन जमाइयों से अब जनता लड़ेगी, भाजपा ने हद पार कर दिया है."

तेजस्वी यादव ने कहा कि 200 डीड मिलने की बात कही जा रही है, मेडिकल कॉलेज की स्थापना करके एक बेहतर काम किया गया लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा. मेरा दावा है कि जिस 200 डीड की बात की जा रही है उसमें मेरा एक भी नहीं है.

तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि उस समय रेलवे में नौकरी मिली तो कोई बुरी बात है, उस समय किसी ने कम्प्लेन किया था क्या, अब जांच की बात की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×