ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को

CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के जवाब पर सुनवाई करेगा कोर्ट

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • आलोक वर्मा के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है
  • सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को सुनवाई टालते हुए तय की थी 29 नवंबर की तारीख
  • आलोक वर्मा ने 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सौंपा था CVC की जांच पर जवाब
  • मीडिया में आलोक वर्मा का जवाब लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को CBI डायरेक्टर आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई हो रही है. आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उन्हें CBI डायरेक्टर के अधिकारों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है.

सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ वर्मा के सीलबंद लिफाफे में दिये गये जवाब पर विचार कर सकती है. केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने वर्मा के खिलाफ प्रारंभिक जांच करके अपनी रिपोर्ट दी थी और वर्मा का इसी पर जवाब दिया गया है.

4:09 PM , 29 Nov

अगली सुनवाई 5 दिसंबर को

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई मामले पर सुनवाई टल गई है. इस मामले में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:48 PM , 29 Nov

सीबीआई मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट का कड़ा सवाल

सीबीआई मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अगर कोई सीबीआई चीफ रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा जाए तो क्या प्रोटोकॉल है. कोर्ट ने सवाल किया कि क्या ऐसा सीबीआई चीफ अगर एक मिनट के लिए भी अपने पद पर रहता तो क्या उसे यहां रहने दिया जाना चाहिए.

0
12:41 PM , 29 Nov

सीबीआई मामले में कॉमन कॉज की याचिका पर भी होगी सुनवाई

सीबीआई मामले में वर्मा की याचिका के अलावा एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर भी सुनवाई होनी है. कॉमन कॉज ने सीबीआई अफसरों के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की थी.

12:36 PM , 29 Nov

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई मामले में सुनवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है. आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उन्हें CBI डायरेक्टर के अधिकारों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Nov 2018, 10:55 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×