ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने भेजा ईमेल, तो नीरव मोदी ने दिया टका-सा ये जवाब

CBI नीरव के ऑफिशियल ईमेल आईडी के जरिए संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएनबी फ्रॉड केस में फंसे हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. सीबीआई नीरव पर शिकंजा कसने की भरपूर कोशिश कर रही है, लेकिन आरोपी जांच एजेंसी की पकड़ से बहुत दूर है. अब सीबीआई नीरव के ऑफिशियल ईमेल आईडी के जरिए संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने नीरव मोदी की ईमेल आईडी पर संदेश भेजा कि वो एंजेसी की जांच में सहयोग करें, लेकिन नीरव ने सहयोग करने के लिए साफ-साफ इनकार कर दिया. जवाब में नीरव ने कहा, "विदेशों में हमारे कई बिजनेस हैं, इसलिए मैं जांच में शामिल नहीं हो सकता."

सीबीआई ने नीरव को दोबारा इमेल मैसेज भेजा. उन्होंने लिखा कि नीरव संबंधित देश के हाई कमिशनर से संपर्क करें. इसके लिए सीबीआई ने उनके ट्रैवल का इंतजाम कराने की भी बात कही. इसके साथ ही मेल में सीबीआई ने नीरव को अगले हफ्ते जांच में अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा.

PNB घोटाला बढ़कर 12622 Cr. हुआ

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी के एक और बड़े फ्रॉड का खुलासा किया है. सोमवार देर रात को पीएनबी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की ओर से 204 मिलियन डॉलर यानी 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई. इससे पहले पीएनबी ने नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप लगाया था. अब पीएनबी फ्रॉड केस की कुल वैल्‍यू 12622 करोड़ रुपए हो गई है

ये भी पढ़ें- नीरव मोदी और मेहुल ने ED से कहा, ‘अब नहीं लौट सकते’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×