ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत के साथ आगरा के पृथ्वी सिंह चौहान ने भी गंवाई जान

पृथ्वी की गिनती सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद वायु सेना के जांबाज पायलट में होती थी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत कई जवानों की जान चली गई. इस हादसे से पूरे देश में तो शोक की लहर है ही लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में दुख थोड़ा ज्यादा है वो इसलिए क्योंकि बिपिन रावत के साथ उस हेलिकॉप्टर में सवार विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chouhan) भी शहीद हुए, जो आगरा से हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पृथ्वी सिंह चौहान का परिवार न्यू आगरा स्थित सारण नगर में रहता है. पृथ्वी की गिनती सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद वायु सेना के जांबाज पायलट में होती रही है. लेकिन इस हादसे ने सीडीएस रावत के साथ आगरा के इस जांबाज और परिवार के इकलौते बेटे को लील लिया. जिसकी जानकारी परिवार वालों को टीवी के माध्यम से मिली.

पृथ्वी सिंह के चाचा यशपाल सिंह ने बाताया कि ना ही प्रशासन और ना ही वायु सेना की ओर से कोई आधिकारिक सूचना मिली थी लेकिन टीवी पर हादसे में मारे गए लोगों के नाम आ रहे थे जिसमें इनका नाम भी था.

वहीं पृथ्वी सिंह चौहान के पिता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि "पृथ्वी सिंह का स्वभाव मिलनसार था, ईश्वर को जो मंजूर था वो हो गया."

बात दें कि पृथ्वी सिंह ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई ग्वालियर से की थी जिसके बाद वह सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ाई करने चले गए थे. साल 2000 में उनका एनडीए में चयन हो गया था. एयरफोर्स ज्वाइन करने के बाद पृथ्‍वी की पहली पोस्टिंग हैदराबाद में हुई थी. गोरखपुर, गुवाहाटी, ऊधमसिंह नगर, जामनगर, अंडमान निकोबार सहित कई एयरफोर्स स्‍टेशन्‍स पर वो तैनात रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×