ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षा के लोगों को लिखने से पहले लेनी होगी इजाजत, बदले पेंशन नियम

कर्मचारियों को इसके लिए पहले से एक शपथ पत्र देना होगा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने क्रेंदीय सिविल सेवा पेंशन नियमों में बदलाव किया है. बदले हुए नियमों के तहत सुरक्षा और इंटेलिजेंस संगठनों से रिटायर्ड हो चुके लोगों के लिए अपनी सर्विस, अनुभव, संगठन, कामकाज को लेकर कुछ भी पब्लिश करना मना होगा. अगर किसी को कुछ पब्लिश करवाना भी है तो पहले संगठन के प्रमुख से इसकी इजाजत लेनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पर्सनल, पब्लिक ग्रेवांस एंड पेंशन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 में संशोधन किया गया है.

इस संशोधन के मुताबिक 'कोई भी सरकारी सेवक जिसने सूचना के अधिकार एक्ट के दूसरे श्येड्यूल के मुताबिक सुरक्षा या खुफिया विभाग में काम किया है, वो बिना उस संगठन की प्राथमिक मंजूरी के बगैर कुछ भी लिखा हुआ पब्लिश नहीं करवा सकता. उस लिखे हुए में उसकी सर्विस, संगठन, पद से जुड़ी जानकारी नहीं होना चाहिए.'

पेंशन नियम में किए गए संशोधन के मुताबिक ये सेवा से रिटायर हो चुके कर्मियों को बिना मंजूरी के ऐसी किसी भी जानकारी को छपवाने से रोकता है जो गंभीर किस्म की हो, जिसके बाहर आने से देश की संप्रभुता को खतरा हो,या फिर देश की सुरक्षा, रणनीति, विज्ञान या अर्थव्यवस्था से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हो.

पहले से देना होगा शपथ पत्र

कर्मचारियों को इसके लिए पहले से एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें लिखा होगा कि अगर इन नियमों का पालन नहीं होता है तो पेंशन का कुछ हिस्सा या पूरी पेंशन रोकी जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×