ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई एंटी CAA प्रदर्शन: हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग

चेन्नई में हजारों की संख्या में मुस्लिम संगठनों के लोग सड़क पर उतरे

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देशभर में इस नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. इसी क्रम में चेन्नई में भी हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा और नागरिकता कानून का विरोध जताया गया. इस प्रदर्शन और मार्च को पुलिस की मंजूरी नहीं मिली थी, लेकिन इसके बाद भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर ऑफिस की तरफ मार्च निकाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रदर्शन में कई बड़े मुस्लिम संगठनों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के लिए पहले से ही आह्वाहन किया गया था. दोपहर तक यहां सैकड़ों लोग जमा हो चुके थे, वहीं देखते ही देखते ये संख्या हजारों में पहुंच गई. बताया जा रहा है कि करीब 15 हजार लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

प्रदर्शन के लिए सरकार ने पहले से ही हजारों जवानों की तैनाती कर दी थी. किसी भी तरह की घटना के से बचने के लिए पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी प्रदर्शनकारियों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ किसी भी कदम को मंजूरी नहीं दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×