ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ सरकार ने 19 लाख किसानों के खातों में जमा किए 1500 करोड़

राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार ने इसका ऐलान किया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों, तेंदूपत्ता जमा करने वालो और गोबर विक्रेताओं के खातों में 1737.50 करोड़ रुपए जमा किए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार ने इसका ऐलान किया. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि इस रकम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त के 1500 करोड़ रुपए, गोधन न्याय योजना के 4.5 करोड़ रुपए और तेंदूपत्ता जमा करने वालों के लिए 232.81 करोड़ रुपए शामिल हैं. इससे पहले 21 मई, 2020 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत के वक्त पहली किस्त के 1500 करोड़ रुपए 19 लाख किसानों के खातों में जमा किए गए थे. छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत किसानों को चार किस्तों में 5,750 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. कार्यक्रम में 77 हजार 97 गोबर विक्रेता ग्रामीणों एवं पशुपालकों को 4.5 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त दी गई. इससे पहले 5 अगस्त को 1.65 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था. राज्य में 15 अगस्त तक 3 लाख क्विंटल से ज्यादा गोबर खरीदा जा चुका है.

राज्य सरकार ने बताया है कि तेंदूपत्ता जमा करने वालों को मौजूदा 233 करोड़ रुपए के भगुतान से पहले 2018 में भी 371 करोड़ रुपए दिए गए थे. इससे 12 लाख लोगों को फायदा हुआ है. इन लोगों के लिए सरकार ने शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना भी चला रखी है जिससे उन्हें हादसे और मृत्यु में मदद मिलती है.

इस मौके पर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बाकी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि-''देश में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं. एक संगठित अर्थव्यवस्था, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं, दूसरी असंगठित अर्थव्यवस्था, जिसमें हमारे किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं. हमारी सरकारें दोनों अर्थव्यवस्थाओं में संतुलन बनाकर काम करती हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें