ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम का सीतारमण पर कमेंट, कहा- दंगे की जानकारी गृहमंत्री को दें

सीतारमण ने एक उर्दू अखबार की खबर का हवाला दते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उठाया था सवाल.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है. चिदंबरम ने कहा, "पाकिस्तान पर काबू करने, आतंकवाद का खात्मा करने, घुसपैठ को रोकने और राफेल विमान खरीदने के बाद रक्षामंत्री के पास पूरा समय है इस दुनिया में कि वह पार्टियों और व्यक्तियों के धार्मिक जुड़ावों की जांच कर रही हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, पी चिदंबरम ने सीतारमण के उस बयान पर हमला किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश को मजहब के आधार पर बांटने का आरोप लगाया था.

सीतारमण ने शुक्रवार को एक उर्दू अखबार की खबर का हवाला दते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यह साफ करने की मांग की थी कि क्या वे मानते हैं कि कांग्रेस एक ‘मुस्लिम पार्टी' है . उन्होंने साथ ही कांग्रेस पार्टी पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश को मजहब के आधार पर बांटने का आरोप लगाया था.

बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने कहा था,

अगर कांग्रेस पार्टी का मकसद 2019 का चुनाव धर्म के आधार पर लड़ने का है तब हमें डर है कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में दंगा फैलाने का कोई षड्यंत्र तो नहीं होगा?

इसी के जवाब में पी चिदंबरम ने ट्वीट कर पूछा कि ‘‘रक्षा मंत्री का कहना है कि ‘लोकसभा चुनाव के दौरान दंगा भड़काए जाने की साजिश हो रही है'. उन्हें यह गोपनीय (?) सूचना गृहमंत्री के साथ साझा करनी चाहिए.''

क्या है उर्दू अखबार में छपे लेख का मामला?

दरअसल, एक उर्दू अखबार ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि ‘कांग्रेस मुस्लिम पार्टी'' है. इसी के बाद सीतारमण ने राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह का बयान दिया था. हालांकि कांग्रेस ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि ‘राफेल घोटाले' बेरोजगारी की समस्या और नीरव मोदी जैसे मामलों से ध्यान भटकाने के लिए रक्षा मंत्री ‘धार्मिक तनाव' पैदा कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×