ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी हैकर्स के टारगेट पर सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक- रिपोर्ट

भारत की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर सेंधमारी की कोशिश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जारी है और वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन लगवाकर की, लेकिन अब चीनी हैकर्स की नजर भारतीय वैक्सीन कंपनियों पर है. साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyfirma ने रॉयटर्स को बताया है कि चीन में मौजूद हैकिंग ग्रुप भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के आईटी सिस्टम को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि भारत देश में वैक्सीनेशन के अलावा दुनियाभर में वैक्सीन पहुंचाने का काम कर रहा है. यहां स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड का प्रोडक्शन जारी है. दुनियाभर के कई देशों को डिलीवरी हो चुकी है और कई और देशों ने ऑर्डर मंगवाए हैं. वहीं चीन भी वैक्सीन सप्लाई कर रहा है, लेकिन ये भारत के मुकाबले काफी कम है.

स्टोन पांडा हैकिंग ग्रुप कर रहा सेंधमारी की कोशिश

गोल्डमैन सैच की बैकिंग वाली साइबर इंटेलिजेंस कंपनी Cyfirma सिंगापुर और टोक्यो में स्थित है. इस कंपनी ने चीन के हैकिंग ग्रुप APT10, जिसे स्टोन पांडा के नाम से भी जाना जाता है, उसे लेकर कहा है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के आईटी सिस्टम को हैक करने की कोशिश कर रहा है.

0

Cyfirma कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव कुमार रितेश ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि, हैकर्स अपनी क्षमता को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं और भारतीय फार्मा कंपनियों में सेंधमारी कर फायदा हासिल करना चाहते हैं. कुमार रितेश ने कहा कि ये काफी चिंताजनक है. हालांकि अब तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×