सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर केस की पीड़िता को जज के सामने पेश किया. सुप्रीम कोर्ट ने लड़की से बात करने के बाद कहा कि वो तब तक यूपी वापस नहीं जाना चाहती, जब तक अपने माता-पिता से नहीं मिल लेती. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से लड़की की सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया. साथ ही लड़की की पेरेंट्स से मुलाकात के लिए पुलिस की टीम भेजने के लिए भी कहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लापता छात्रा को यूपी पुलिस ने ढूंढ लिया है. लड़की फिलहाल पुलिस सुरक्षा में है.
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉ स्टूडेंट को राजस्थान से ढूंढा है. पुलिस के अनुसार लड़की के साथ उसका एक दोस्त भी मिला है.
- लड़की के पिता ने बेटी के मिलने की खबर पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "अब लड़की सामने आकर ही बताएगी कि आखिर पूरा मामला क्या है. चिन्मयानंद के बारे में बच्ची के आने के बाद ही कुछ बोल सकते हैं."
- यूपी पुलिस ने लापता लड़की को खोजने के लिए सात टीमें बनाईं थीं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित लड़की के छात्रावास का कमरा सील कर दिया था.
- उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि लड़की उत्पीड़न की एक पीड़िता है और इसलिए उसका नाम और उसकी पहचान को जाहिर नहीं किया जा सकता और न तो उसे कैमरे के समक्ष लाया जा सकता है.
- लापता हुई छात्रा ने एक वीडियो क्लिप में आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया है.
- पीड़ित लड़की के पिता के मुताबिक, 23 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद छात्रावास में लड़की के कमरे में ताला लगा पाया गया था. इसके बाद 24 अगस्त को दिल्ली के एक मोबाइल नंबर से उनकी बेटी का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वो ठीक है. इससे आगे उसकी परिजनों से ज्यादा बात नहीं हो सकी.
- बीजेपी नेता चिन्मयानंद के वकील ने आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि ये उन्हें ब्लैकमेल करने की एक साजिश है. इस हाई प्रोफाइल मामले के सामने आने से सूबे की सियासत में भी हड़कंप मचा हुआ है.
- शाहजहांपुर शहर के कोतवाल प्रवेश सिंह ने बताया कि स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज परिसर में बने छात्रावास में लड़की का कमरा सील कर दिया गया है ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद आठ साल बाद फिर से विवादों में फंसे है. इससे पहले उनकी एक शिष्या ने उन पर रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था, जो अभी विचाराधीन है. इस बार उनके कॉलेज की छात्रा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: