सीबीएसई के बाद अब सीआईएससीई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने कहा है कि 10वीं कक्षा की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 2 जुलाई से लेकर 12 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. वहीं 12वीं की बाकी बची हुई परीक्षाओं को 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कराया जाएगा. सीआईएससीई बोर्ड ने इस ऐलान के साथ परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी किया है.
CICSE की तरफ से छात्रों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई हैं. जिसमें छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा ग्लब्स पहनना जरूरी तो नहीं किया गया है, लेकिन छात्र पहनकर आ सकते हैं.
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर ICSE बोर्ड ने क्लास 10 और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया था. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के सीईओ की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए थे कि कोरोना के खतरे को देखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गईं हैं.
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी बची हुई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था. सीबीएसई ने कहा था कि 1 जुलाई और 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वी की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगीं. जिसके लिए बोर्ड ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया था. मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं की डेट शीट जारी करते हुए कहा था, "आप सभी से सीबीएसई की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं. मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)