ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA पर आज भी प्रदर्शन, दिल्ली-कर्नाटक में कांग्रेस नेता हिरासत में

जानिए देश से लेकर दिल्ली में क्या हो रहा है?

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस भारी सख्ती बरत रही है. देश के कई इलाकों में धारा 144 अब भी लागू है. दिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में प्रोटेस्ट हुए हैं तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने गईं दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी हिरासत में ले गई हैं. उधर कर्नाटक में मंगलुरु एयरपोर्ट से कांग्रेस के नेता एमबी पाटिल हिरासत में लिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जो लोग हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ राज्य सरकारें सख्त से सख्त एक्शन लें.
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

दिल्ली में क्या हो रहा है?

  • दिल्ली के जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन
  • मौके पर भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद मौजूद
  • भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया
  • सीलमपुर में पारा मिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां तैनात
  • सीलमपुर, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर फ्लैगमार्च
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 5 ड्रोन से निगरानी
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के 14 में से 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144
  • दिल्ली गेट, चावड़ी बाजार, लालकिला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन बंद

अमित शाह के घर के पास प्रदर्शन कर रही दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी हिरासत में.

विरोध प्रदर्शन हमारा हक लेकिन जो भी हिंसा कर रहा है, हम उसका विरोध करते हैं, क्योंकि ये लोग आंदोलन के दुश्मन है. आंदोलन तभी कामयाब होगा, जब ये शांतिपूर्ण तरीके से हो
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM चीफ
BSP शुरू से ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है. लेकिन दूसरी पार्टियों के उलट हम हिंसा और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ हैं
मायावती, बीएसपी सुप्रीमो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाकी देश में क्या हो रहा है?

  • मंगलुरु एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता एमबी पाटिल हिरासत में
  • आरजेडी ने बिहार में 21 दिसंबर को बंद का ऐलान किया
  • कर्नाटक के कडागू इलाके में धारा 144
  • मुंबई की हरी मस्जिद इलाके में प्रदर्शन
  • हैदराबाद में चार मीनार के पास प्रदर्शन
  • वाराणसी में पुलिस का फ्लैग मार्च
  • यूपी के संभल में SP कार्यकर्ताओं समेत 17 लोगों पर FIR
  • बिन इजाजत प्रदर्शन के लिए चेन्नई में 600 लोगों पर केस
  • गुजरात के बनासकांठा में प्रदर्शन के लिए 3022 लोगों के खिलाफ केस
  • अहमदाबाद - 19 दिसंबर को प्रदर्शन के सिलसिले में 49 लोग हिरासत में
  • गाजियाबाद में इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×