ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश का ऐलान- ‘चुनाव में जाने के लिए तैयार, झगड़े की परवाह नहीं’

सीएम अखिलेश ने सुनाया फैसला - चुनाव में जाने की तैयारी शुरु, जनता के बीच अपने काम के बारे में बताएंगे. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीएम अखिलेश यादव ने परिवार में जारी झगड़े के बीच एक अहम बयान दिया है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव में जाने के ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें पारिवारिक झगड़े की परवाह नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव पर फोकस कर रहा हूं

चाचा शिवपाल यादव के साथ टिकटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के बावजूद सीएम अखिलेश ने चुनाव में जाने के लिए खुद को तैयार बताया है.

सीएम अखिलेश का ऐलान - मेरा निशाना अर्जुन की आंख की तरह आगामी चुनाव है. ये चुनाव पर फोकस करने का वक्त है, मैं जनता के बीच जाऊंगा और चुनाव पर फोकस कर रहा हूं

पारिवारिक झगड़ा मेरे वश में नहीं, चिंता नहीं करता

पारिवारिक झगड़े के मसले पर उन्होंने कहा पारिवारिक झगड़ा मेरे वश में नहीं है इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकता.

पारिवारिक झगड़ा मेरे वश में नहीं, उसकी फिक्र करने से कोई फायदा नहीं है, मैं 5 नवंबर को पार्टी के फंक्शन में शामिल हूंगा और उसे सफल बनाऊंगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार कास्ट पॉलिटिक्स को फेल कर देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम अखिलेश रामगोपाल यादव की वापसी पर अड़े

सूत्रों की मानें तो सीएम अखिलेश चाचा रामगोपाल यादव की वापसी पर अड़े हुए हैं और उन्होंने रामगोपाल की वापसी तक शिवपाल को वापस मंत्री नहीं बनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही बर्खास्त मंत्रियों की वापसी को लेकर भी मुख्यमंत्री का रुख सख्त है.

पढ़ें - खुला खत: नेताजी, लोकतंत्र का अपमान करने का आपको कोई हक नहीं है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×