कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है, लेकिन केजरीवाल खुद इसका खंडन किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है-
कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है, ऐसी कोई योजना नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,327 हो गई. दिल्ली में कोरोना के केस 35 हजार के पार हो चुके हैं और हालात और भी खराब हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-NCR में एक बार फिर लॉकडाउन होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये दावा किया जा रहा था कि दिल्ली-NCR में 18 जून से फिर लॉकडाउन होने वाला है. कहा जा रहा था कि ये लॉकडाउन पूरे चार हफ्तों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : US: 70 साल के COVID-19 सर्वाइवर को अस्पताल से मिला 8 करोड़ का बिल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन कोरोनावायरस
Published: