ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM ठाकरे के फैसले को फाइल में छेड़खानी कर बदला, मामले में FIR दर्ज

एक इंजीनियर के खिलाफ जांच के आदेशों से संबंधित फाइल में हुई छेड़खानी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीएम उद्धव ठाकरे ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ विभागीय जांच की फाइल पर साइन कर सहमति दी थी. लेकिन फाइल के साथ छेड़खानी कर आदेश को पलटने का गंभीर मामला सामने आया था.

पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने पिछले शीतकालीन सत्र में ये मामला सदन में भी उठाया था. इसके बाद विपक्ष ने सरकार को निशाने पर भी लिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जोन-1 डीसीपी शशिकुमार मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि, 'सीएम के आदेश को पलटना गंभीर मामला है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.'

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी-शिवसेना सरकार के कार्यकाल में जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स के मरम्मत के काम मे पीडब्ल्यूडी विभाग में कुछ वित्तीय अनियमितता सामने आई थी. सरकार बदलने के बाद कांग्रेस कोटे के मंत्री अशोक चव्हाण ने इस मामले में संबंधित इंजीनियर के खिलाफ जांच की सिफारिश की थी.

जब ये फाइल सीएम ठाकरे के कार्यालय पहुंची तो ठाकरे ने इस जांच को सहमति देते हुए रिमार्क दे दिया था. लेकिन फाइल के फिर से पीडब्ल्यूडी विभाग पहुचने पर जांच के आदेश को और एक रिमार्क के तहत पलट दिया गया.

इस बात की पुष्टि के लिए खुद मंत्री अशोक चव्हाण ने सीएम ठाकरे से बात की. तब पता चला कि फाइल से छेड़खानी की गई है. जब इस गंभीर मामले को विपक्ष ने सदन में उठाया, तब अशोक चव्हाण ने इस घटना को कबूला था.

फडणवीस सरकार में गृह निर्माण की फाइल से हुई थी छेड़खानी

फडणवीस सरकार में गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता पर ताड़देव मिल कंपाउंड में झुग्गी पुनर्विकास (SRA) प्रोजेक्ट में अनियमत्ताएं का आरोप लगा था. उस वक्त विपक्ष में बैठी कांग्रेस एनसीपी ने बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए फाइल में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में लोकायुक्त जांच का आदेश हुआ था और प्रकाश मेहता को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पढ़ें ये भी: चीन: ठीक एक साल पहले लगा था पहला कोविड लॉकडाउन, आज कैसे हैं हालात?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×