ADVERTISEMENTREMOVE AD

CNG Price Hike: दिल्ली में 6 दिनों में दूसरी बढ़ोत्तरी, 2 रुपये महंगी हुई CNG

CNG Cost Hike: अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी (CNG Price in Delhi) की कीमतों (Hike In CNG Cost) में इजाफा हो गया है. अब 2 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में एक लीटर सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें पिछले 6 दिनों में यह दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं.

बता दें हाल में भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) समेत ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें अब से छह दिन पहले 15 मई को दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में CNG की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी कर दी थी. जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में CNG गैस की कीमत - 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी

अलग-अलग शहरों में आईजीएल (IGL) की नई CNG (New CNG Rate In Different Cities) दरें कुछ इस तरह होंगी-

  • दिल्ली एनसीआर- 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम

  • गुरुग्राम- 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम

  • रेवाड़ी- 86.07 रुपये प्रति किलोग्राम

  • करनाल और कैथल- 84.27 रुपये प्रतिकिलोग्राम

  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 87.40 रुपये प्रति किलोग्राम

  • अजमेर, पाली और राजसमुंद- 85.88 रुपये प्रति किलोग्राम

समाचार एजेंसी पीटीआई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में कीमतों में 30.21 रुपये प्रति किलो या 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

इक्नॉमिक टाइम्स के मुताबिक IGL कंपनी के एमडी संजय कुमार ने कहा, "सरकार के नियंत्रित गैस की सीमित उपलब्धता ने आईजीएल को सीएनजी और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की मांग में दो रूपए की बढ़ोत्तरी के लिए ज्यादा एलएनजी का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया है. जिससे इनपुट लागत बढ़ गई है, जिसके और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि मांग में और बढ़ोतरी होगी."

इक्नॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक एलएनजी की कीमतें अभी भी 20 डॉलर प्रति यूनिट के आसपास है जो सामान्य दर से दोगुना है. अगर वेस्टर्न हेमिस्फर में गर्मी असामान्य रूप से ज्यादा होती है तो कीमतों में और बढ़ोत्तरी होगी. घरेलू गैस की कीमतें भी अक्टूबर में और बढ़ने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×