ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 135 रुपये सस्ता, जानें- आपके शहर का क्या है रेट?

मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत 2,307 रुपये से घटाकर 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पब्लिक सेक्टर की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बुधवार, 1 जून को तत्काल प्रभाव से 19 किलोग्राम कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 135 रूपए की कटौती की है. रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2219.00 रुपये है, जो इससे पहले 2355.50 रुपये थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत 2,307 रुपये से घटाकर 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है.

इसके अलावा कोलकाता में एक उपभोक्ता को अब 2,455 रुपये के बजाय 2,322 रुपये प्रति सिलेंडर का भुगतान करना होगा. आज से चेन्नई में 2,508 रुपए की जगह 2373 रुपए देने होंगे.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में 200 रूपए की सब्सिडी मिलेगी और उनके लिए प्रभावी मूल्य 803 प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) होगा.

बता दें कि जून 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई और उज्ज्वला लाभार्थियों सहित सभी उपयोगकर्ताओं ने मार्केट रेट पर सिलेंडर खरीदा, जो मौजूदा वक्त में दिल्ली में 1,003 रूपए है, जो पहले 999.50 रूपए था. बता दें कि अप्रैल 2021 से एलपीजी की कीमतों में 193.5 रूपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हुई है.

0

भारत अपनी तेल जरूरतों का लगभग 85 प्रतिशत पूरा करने के लिए विदेशी खरीद पर निर्भर करता है, जिससे यह एशिया में तेल की ऊंची कीमतों के लिए सबसे कमजोर देशों में से एक है. जबकि भारत के पास अतिरिक्त तेल शोधन क्षमता है. यह घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त एलपीजी का निर्माण नहीं करता है और सऊदी अरब जैसे देशों से भारी मात्रा में आयात करता है.

तेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि सऊदी एलपीजी की कीमतों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि घरेलू दरों में केवल 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पेट्रोलियम वितरण कंपनियों ने कॉमर्शियल यूज वाले 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 मई को इजाफा किया था. कंपनियों ने इसमें करीब 100 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं, मार्च में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी. 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को इसकी कीमत बढ़कर 2355 रुपये हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें