ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाऊद की बीवी के मुंबई आने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगी सफाई

कांग्रेस ने पूछा- दाऊद की बीवी मुंबई आई और चली गई, तब सरकार क्या कर रही थी?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि जब मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख पिछले साल मुंबई आई थी, तब किसी को इसकी कानों कान खबर क्यों नहीं हुई? कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो संदेश में कहा, "इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख 2016 में अपने पिता से मिलने मुंबई आई थी और मोदी सरकार सोती रही."

कांग्रेस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी के पिछले साल गुपचुप ढंग से मुंबई आने के दावों पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का सरकार का जो पुख्ता दावा है, उस पर सवाल खड़ा होता है. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांगा जवाब

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि दाऊद इब्राहिम की बीवी महजबीं अपने पिता सलीम शेख से मिलने साल 2016 में मुंबई आई थी. मोदी सरकार और उनकी एजेंसियां सोती रहीं. उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई और खुफिया एजेंसी रॉ क्या कर रही थी. जो पूरे देश का दोषी है, उसकी बीवी मोदी सरकार की नाक के नीचे सरेआम मुंबई आती है, अपने पिता से मिलती है और वापस चली जाती है. उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं होती? कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?

सुरजेवाला ने कहा, यह ऐसा खुलासा है जिसे खुद ठाणे पुलिस ने किया है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

कासकर को ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने किया था गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. कासकर ने बताया है कि दाऊद इब्राहिम अभी भी पाकिस्तान में है.

कासकर को इसी सप्ताह ठाणे पुलिस के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था. कासकर ने दाऊद और उसके परिवार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×