ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST पर PM का विजन कमजोर, टेक्सटाइल से हटाया जाए टैक्स: दिग्विजय

मोदी जिस GST का विरोध करते थे आज उसी का समर्थन कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में सबसे बड़ा टैक्स बदलाव 'जीएसटी' लागू होते ही कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.

दिग्विजय सिंह ने कहा, "जिस जीएसटी का मोदी अभी तक विरोध करते आए हैं, उसका वह आज सपोर्ट कर रहे हैं. ये बहुत ही आश्चर्यजनक है. इसका मतलब उनमें विजन की कमी है."

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, ‘जीएसटी सबसे कठिन टैक्स प्रणाली हैं लेकिन पीएम मोदी की नजर में जीएसटी का मतलब है गुड एंड सिंपल टैक्स है. आगे तंज कसते उन्होंने कहा कि भगवान भला करे भारत का.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेक्सटाइल सेक्टर से जीएसटी खत्म करने की मांग

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने टेक्सटाइल सेक्टर से जीएसटी को खत्म करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में एग्रीकल्चर के बाद टेक्सटाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा लोग को काम करते हैं, इसलिए इस सेक्टर से जीएसटी हटा देना चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री से अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द जीएसटी काउंसिल की मीटिंग बुलाकर कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए समाधान खोजेंगे और दूरियों को कम करेंगे.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह के मुताबिक, जीएसटी में एक ही दर होनी चाहिए और करदाता के लिए टैक्स सिस्टम आसान होना चाहिए.

देशभर में जीएसटी लागू

देश में आजादी के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शुक्रवार मध्यरात्रि को संसद के केंद्रीय सभागार में लागू हो गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ बटन दबाकर जीएसटी को लागू किया.

आपको बता दें, जीएसटी में 17 छोटे-बड़े करों को समाहित किया गया है. इसे 14 सालों के विचार-विमर्श के बाद लागू किया गया है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनत दल (आरजेडी), डीएमके और वाम दलों ने बहिष्कार किया.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×