ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ ने कहा- इंडियन कोरोना,MP के गृह मंत्री बोले- टूलकिट कनेक्शन

कमलनाथ का कहना है कि 'हमारे वैज्ञानिक इसे इंडियन वेरियंट बता रहे हैं.'

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान ने अब विवाद खड़ा कर दिया है. कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन वेरियंट कहकर संबोधित किया है. कमलनाथ का कहना है कि 'हमारे वैज्ञानिक इसे इंडियन वेरियंट बता रहे हैं.' कमलनाथ के इस बयान को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'भारत का अपमान' बताया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि- 'कमलनाथ का टूलकिट से कनेक्शन है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ये इंडियन वेरियंट का कोरोना': कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-

ये चीनी कोरोना के साथ शुरू हुआ था. अब ये इंडियन वेरियंट का कोरोना है. आज भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कोविड 19 को इंडियन वेरियंट कहने से डरते हैं. टूलकिट क्या है? हमारे वैज्ञानिक भी इसे इंडियन वेरियंट कह रहे हैं. लेकिन सिर्फ बीजेपी के सलाहकार इसे स्वीकार नहीं कर रहे.
कमलनाथ, पूर्व सीएम, मध्य प्रदेश
0

'कमलनाथ का टूलकिट के साथ कनेक्शन': MP गृह मंत्री

कमलनाथ के इस बयान का पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 'हमने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल का भारतीय और सिंगापुर वेरियंट पर बयान सुना. अब ये भी इसे इंडियन वेरियंट कह रहे हैं. ये साफ है कि कमलनाथ का टूलकिट के साथ कनेक्शन था.'

ये भारत का अपमान: जावड़ेकर

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि-

कमलनाथ इसे भारतीय कोरोना कह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि 'हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड.' ये भारत का अपमान है. दूसरे कांग्रेसी नेता भी इस तरह के बयान देते रहते हैं. WHO साफ कर चुकी है कि किसी भी देश के नाम पर वेरियंट को संबोधित नहीं किया जाएगा.
प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 मई को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि मार्च और अप्रैल में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें राज्य में हुई हैं. वहीं कमल नाथ के इस दावे को सरकार ने भ्रम और भय फैलाने वाला बताया.

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ के दावे को झूठा बताते हुए कहा कमलनाथ बिना प्रमाण के आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है. झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाना प्रदेश का अपमान है. कमलनाथ जी प्रमाण दें या फिर इस्तीफा दें. मैं राज्यपाल महोदया से मांग करता हूं कि इस मामले में उन पर एफआईआर दर्ज करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×