ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले- हम लड़ते रहेंगे, जब तक PM का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता

दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी का विरोध प्रदर्शन

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई में अंदरूनी घमासान के बाद अब कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार पर तीखे हमले कर रही है.

कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में मौजूद सीबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में विपक्षी दलों के नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

स्नैपशॉट
  • दिल्ली समेत देशभर में CBI दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
  • CBI मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
  • दयाल सिंह कॉलेज से CBI मुख्यालय तक मार्च राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च
10:32 PM , 26 Oct

'हम लड़ते रहेंगे, जब तक प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता'

आज देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद राहुल गांधी ने कहा-

आज सड़कों पर आने वाले हजारों भारतीयों ने भ्रष्टाचार को ना कहा, सीबीआई को राफेल डील को जांच से रोकने के लिए ना कहा, अन्याय को ना कहा. हम साथ मिलकर लड़ते रहेंगे, जब तक प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:31 PM , 26 Oct

थाने से निकलकर बोले राहुल- सरकार सच कैद नहीं कर पाएगी

दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन से बाहर निकलकर राहुल गांधी ने कहा, “सरकार लाख कोशिश कर ले, सच को कैद नहीं कर पाएगी. पुरे देश में जनता सड़कों पर आ प्रधानमंत्री को असलियत का आईना दिखा रही है.”

4:26 PM , 26 Oct

राहुल गांधी समेत 150 प्रदर्शनकारी रिहा

साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि राहुल गांधी समेत आठ कांग्रेस नेताओं और करीब 150 कार्यकर्ताओं को 20 मिनट तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया.

2:36 PM , 26 Oct

लोधी रोड पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 Oct 2018, 9:16 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×