ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की राज्यपाल से होने वाली मुलाकात रद्द

तीनों पार्टियों के नेता महाराष्ट्र के गवर्नर से किसानों के हित के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम' में लगभग सहमति बन चुकी है. इस बीच शनिवार को तीनों पार्टियों के नेता महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से किसानों के हित के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुलाकात करने वाला थे लेकिन अब ये मुलाकात रद्द हो गई है. एनसीपी की तरफ से बताया गया है कि जल्द ही आगे की तारीफ बताई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बताया था कि तीनों पार्टियों ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यपाल से वक्त मांगा था.

बता दें इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे पर चर्चा की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है.

कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ शरद पवार भी लगातार कांग्रेस के आलाकमान के साथ संपर्क में हैं. इस सिलसिले में अहमद पटेल ने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी.

तीनों पार्टियों में सत्ता के बंटवारे को लेकर हुआ विमर्श

महाराष्ट्र सरकार में कुल 42 मंत्री होंगे. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक शिवसेना खुद के लिए 16, एनसीपी के लिए 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद देना चाहती है. लेकिन कांग्रेस तीनों पार्टियों को 14-14 मंत्रीपद के बंटवारे के पक्ष में है. उसका कहना है कि भले ही पार्टी की सीटें कम हों, लेकिन सरकार बनाने के लिए सभी को एक-दूसरे की जरूरत है.

वहीं एनसीपी अहम और बड़े मंत्रालयों पर नजर रख रही है. पार्टी गठबंधन सरकार में गृह, वित्त और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय चाहती है. एनसीपी का कहना है कि शिवसेना से उसकी सिर्फ दो सीटें कम हैं. ऊपर से शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जा रहा है. ऐसे में पार्टी को अहम मंत्रालय मिलने चाहिए.

पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र में BJP का जोश और उधर सहमति है कि बनती नहीं, राज क्या?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×